Agency:News18 Uttarakhand
Last Updated:February 03, 2025, 12:40 IST
Almora: अल्मोड़ा का ये कैफे बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को बहुत पसंद आता है. यहां कॉफी, फास्ट फूड के अलावा बच्चों के खेलने की भी व्यवस्था है. यहां के मोमोज खासतौर पर काफी पसंद किए जाते हैं.
अल्मोड़ा का बैठक कैफे.
हाइलाइट्स
- अल्मोड़ा का बैठक कैफे बच्चों और बड़ों में लोकप्रिय है.
- कैफे में फूड, गेम्स और किताबों का कलेक्शन है.
- अफगानी मोमो और डेविल्स मोमो खास पसंद किए जाते हैं.
अल्मोड़ा. उत्तराखंड की सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा अब अपनी संस्कृति के साथ खान-पान की वजह से भी धीरे-धीरे जानी जा रही है. यहां पर वैसे तो आपको कई कैफे और रेस्टोरेंट मिल जाएंगे पर एक ऐसा कैफे भी है, जहां छोटे बच्चों से लेकर बड़े तक बड़ी संख्या में आते हैं. इस कैफे का नाम है ‘बैठक’. यह कैफे अन्य कैफों की तुलना में सबसे अलग है, क्योंकि यहां आपको कुमाऊंनी संस्कृति की झलक भी देखने को मिलती है.
इसके अलावा, इस कैफे का फास्ट फूड भी हर किसी को पसंद आता है, जिस वजह से यहां लोगों की काफी भीड़ देखने को मिलती है. बैठक कैफे में आने वाले लोगों के लिए कई तरह के गेम भी रखे गए हैं, जिन्हें वे खेलते हुए नजर आते हैं. इसके अलावा, यहां कई किताबों का कलेक्शन भी रखा गया है, जिन्हें लोग पढ़ते हैं.
फूड, गेम, कॉफी, सब है यहां
ग्राहक शाहरुख खान ने बताया कि जब से यह कैफे खुला है, तब से वह लगातार यहां आ रहे हैं. शाम के वक्त वे और उनके दोस्त अक्सर यहां आते हैं. यहां आकर वे लेमन टी पीते हैं और अफगानी मोमो व स्प्रिंग रोल का स्वाद भी लेते हैं. यहां का माहौल काफी अच्छा है, जिस वजह से वे लोग यहां आना पसंद करते हैं. छोटे बच्चों से लेकर बड़े लोगों के लिए यहां कई गेम भी रखे गए हैं, जिन्हें वे खेलते भी हैं.
रविवार को भी खोलें कैफे
ग्राहक तरुण ने बताया कि शाम के वक्त वह रोजाना इस कैफे में आते हैं. इस कैफे की वाइब बहुत ही पॉजिटिव है, जिस वजह से वह यहां आते हैं. उन्होंने आगे कहा कि सोमवार से लेकर शनिवार तक तो कैफे खुला रहता है, पर रविवार के दिन बंद रहता है, जिस वजह से उन्होंने यहां के ओनर राहुल से कहा भी है कि वह इस कैफे को रविवार के दिन भी खोलें, ताकि वे यहां आ सकें. इस कैफे का हर एक फास्ट फूड उनकी पसंद बन चुका है और हर दिन वे अलग-अलग फास्ट फूड ऑर्डर भी करते हैं.
मोमो बहुत पसंद किए जाते हैं
ओनर राहुल कांडपाल ने बताया कि इस कैफे को चलते हुए चार साल पूरे होने जा रहे हैं. यहां पर लोगों की पसंद अफगानी मोमो और डेविल्स मोमो हैं. इसके अलावा, अन्य लोगों को अन्य फास्ट फूड आइटम पसंद आते हैं. अल्मोड़ा के लोग तो यहां आते ही हैं, साथ ही बाहर से आने वाले पर्यटक भी यहां आ रहे हैं. छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक यहां आना पसंद करते हैं. उन्होंने अपने इस कैफे में पहली बार फीडबैक बॉक्स भी लगाया है, जिसे काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. लोग अपनी बातें लिखकर भी जा रहे हैं. इसे देखकर उन्हें काफी खुशी हो रही है.
Location :
Almora,Uttarakhand
First Published :
February 03, 2025, 12:38 IST
फन, फूड, फॉलिक...सब है इस कैफे में, बच्चे, बूढ़े और जवान, सभी हैं इनके ग्राहक!