Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 03, 2025, 12:35 IST
पाली में गाड़ी साइड करने को लेकर विवाद में शराब ठेका चलाने वालों ने पिता-पुत्र को बीच सड़क पर पीटा. वीडियो वायरल हुआ, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. घायलों का इलाज बांगड़ हॉस्पिटल में चल रहा है.
पिता पुत्र की पिटाई करते दो लोग
हाइलाइट्स
- पाली में गाड़ी साइड करने पर विवाद हुआ.
- शराब ठेका चलाने वालों ने पिता-पुत्र को पीटा.
- घायलों का इलाज बांगड़ हॉस्पिटल में चल रहा है.
पाली:- यह अक्सर देखा गया है कि आजकल छोटी-छोटी बात को लेकर कहासुनी हो जाती है और बाद में विवाद बढ़ जाता है. ऐसा ही विवाद पाली शहर में उस वक्त देखने को मिला, जब एक पिता और पुत्र को शराब ठेका चलाने वाले दो लोगों ने मिलकर बीच सड़क पर पीटना शुरू कर दिया. यह वीडियो दिनभर पाली में खूब वायरल होता रहा. कई लोगों ने इस वीडियो को लेकर जहां शराब ठेका चलाने वाले के खिलाफ कार्यवाही की मांग भी की, तो वहीं महज छोटी-सी बात गाड़ी साइड करने जैसी बात को लेकर यह पूरा विवाद हुआ, जो काफी दु:खद भी कहा जा सकता है.
गाड़ी साइड करने की बात पर हुआ विवाद
पाली में गाड़ी साइड में करने की बात पर रविवार दोपहर को शराब ठेका चलाने वाले दो जनों ने पिता-पुत्र को बीच सड़क पर बुरी तरह पीटा. इसको लेकर घायल ने औद्योगिक थाने में मामला दर्ज करवाया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
औद्योगिक थाने के थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपुरोहित की मानें, तो पाली शहर के सुभाष नगर रहने वाले विष्णु कांत दर्जी ने रिपोर्ट दी. उसने बताया कि वह सुभाष सर्किल के निकट उसकी ओम टेलर नाम से सिलाई की शॉप है. दोपहर के समय वह स्कूटी लेकर घर जा रहा था. इस दौरान उसके निकट ही शराब की शॉप संचालित करने वाला रविंद्र सिंह के पिता भवानी सिंह ने उसकी शॉप के आगे अपनी गाड़ी खड़ी कर दी.
ये भी पढ़ें:- KhatuShyam ji: खाटूश्याम भक्तों के लिए बड़ी खबर, इस दिन बंद रहेंगे मंदिर के कपाट..नहीं होंगे दर्शन, जानें वजह
घायलों का अस्पताल में चल राह इलाज
इसको लेकर उसे गाड़ी साइड में करने की बात कही. इससे वह गुस्सा हो गया. इसके बाद भवानी सिंह और रविंद्र सिंह उससे सड़क पर ही मारपीट करने लगे. इसे देखकर उसके पिता विष्णुकांत बचाने आए. आरोप है कि आरोपियों ने उनसे भी मारपीट की. दोनों घायलों को उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया. पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्जकर जांच शुरू की.
First Published :
February 03, 2025, 12:35 IST