/
/
/
Video: बीच सड़क पर सोने के गहने रख गई लड़की, आधे घंटे तक यूं ही पड़े रहे, पर किसी ने नहीं लगाया हाथ!
सोशल मीडिया और इंटनेट के ज़माने में हमें एक से बढ़कर एक चीज़ें देखने और एक्सपीरियंस करने को मिल जाती हैं. कई बार हम ऐसी-ऐसी चीज़ें देख लेते हैं, जिनकी हमें कल्पना भी नहीं होती. मसलन क्या आप सोच सकते हैं कि कोई ऐसी भी जगह होगी, जहां पर कोई लावारिस पड़े सोने के गहनों को हाथ तक न लगाए. कुछ ऐसा ही हो रहा है इस वीडियो में.
इंटरनेट पर अटेंशन बटोर रहे इस वीडियो में लड़की इस अपने सोने के गहनों को उतारकर सड़क पर खड़ी एक गाड़ी पर रख देती है. इसके बाद वो वहां से चली जाती है और आधे घंटे बाद लौटती है. उसे यकीन ही नहीं होता कि इन गहनों को कोई हाथ भी नहीं लगाता है. है ना अजीब बात, लेकिन ये होता है UAE के शहर दुबई में. आप भी देखिए ये वीडियो.
सोने के गहने पड़े रहे लावारिस, किसी ने छुआ तक नहीं
वायरल हो रहे वीडियो में देखा सकता है कि एक लड़की ने अपने चमचमाते हुए शुद्ध सोने के गहनों को सड़क पर खड़ी एक कार पर उतारकर रख दिया. गहने रखकर लड़की सामने के ही एक स्टोर में जाकर छिप गई. वो वहां पर करीब आधे घंटे तक रही और लोग सड़क से आते-जाते रहे पर किसी ने गहनों को हाथ तक नहीं लगाया. बल्कि बीच में उसमें से कोई गहना नीचे गिर गया तो वहां से जा रही लड़की ने उसे उठाकर ऊपर रख दिया. एक्सपेरिमेंट कर रही लड़की ये सब देखकर हैरान रह गई.
लोगों ने कहा- वाह क्या देश है!
ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर leylafshonkar नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर किए 24 घंटे भी नहीं हुए हैं और इसे अब तक करीब 80 लाख लोग देख चुके हैं, जबकि करीब 5 लाख लोगों ने पसंद कर लिया है. वीडियो पर लोगों ने दिलचस्प कमेंट भी किए हैं. एक यूज़र ने लिखा- अगर किसी ने छुआ होता, तो उनका हाथ कट जाता ना! वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा- भारत में इसे गायब होने में कुछ ही सेकंड लगते.
Tags: Bizarre news, Viral connected Internet, Viral video news
FIRST PUBLISHED :
December 3, 2024, 15:06 IST