/
/
/
Vijaypur Chunav Result: बीजेपी की होगी जीत या कांग्रेस का होगा विजय तिलक, इस सीट पर क्या कहते हैं राजनीतिक समीकरण
भोपाल. मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव का परिणाम आज यानी 23 नवंबर को आ जाएगा. यह सीट बीजेपी और कांग्रेस के लिए साख का सवाल बनी हुई है. यहां बीजेपी के राम निवास रावत का मुकाबला मुकेश मल्होत्रा से हुआ. वैसे तो इस सीट पर बीजेपी-कांग्रेस अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं, लेकिन यहां बीजेपी का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है. क्योंकि, यह सीट कभी कांग्रेस का गढ़ हुआ करती थी. कांग्रेस के रामनिवास रावत यहां से लगातार चुनाव जीते थे. इस गढ़ में उस वक्त सेंध लग गई थी जब लोकसभा चुनाव के दौरान राम निवास रावत ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का हाथ थाम लिया था.
इस तरह रावत के बीजेपी में शामिल होते ही यहां राजनीतिक समीकरण बदल गए. रावत के पार्टी में आते ही बीजेपी ने उन्हें मंत्री पद दे दिया था. दूसरी ओर, मध्य प्रदेश बीजेपी ने इस साल 14 अक्टूबर को हुई प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में सर्वसम्मति से वन मंत्री रामनिवास रावत को विजयपुर से प्रत्याशी चुन लिया था. उनके प्रत्याशी बनते ही कांग्रेस के सामने प्रत्याशी की बड़ी चुनौती खड़ी हो गई थी. इसलिए चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस टिकाऊ-बिकाऊ का मुद्दा लेकर जनता के बीच गई थी. इसके बाद कांग्रेस के नेतृत्व काफी सोच-विचार के बाद मुकेश मल्होत्रा को विजयपुर से प्रत्याशी घोषित किया.
कौन हैं बीजेपी के राम निवास रावत
बता दें, बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत का जन्म 21 जनवरी 1960 को सुनवई गांव तहसील विजयपुर में हुआ था. उनके पिता का नाम गणेश प्रसाद रावत और माता का नाम भंती बाई रावत है. रावत का व्यवसाय खेती किसानी है. उन्होंने जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर से बीएससी, एमए (इतिहास-गोल्ड मेडलिस्ट), एलएलबी तक शिक्षा ली है. रावत पहली बार 1988 में कृषि उपज मंडी समिति विजयपुर के अध्यक्ष बने. साल 1990 में मध्यप्रदेश विधानसभा के लिए चुनाव लड़े और निर्वाचित हुए. इसके बाद हाल ही में उन्होंने साल 2023 का विधानसभा चुनाव लड़ा और जीते. 6 बार के विधायक रावत दिग्विजय सिंह मंत्रिमंडल में मंत्री भी रह चुके हैं.
Tags: Bhopal news, Mp news
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 05:52 IST