Agency:News18 Haryana
Last Updated:January 24, 2025, 16:54 IST
"परीक्षा पर चर्चा" कार्यक्रम से पहले केंद्रीय विद्यालयों में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं. इन प्रतियोगिताओं का मकसद बच्चों में परीक्षा का तनाव कम करना और उन्हें प्रेरित करना है. इससे बच्चों क...और पढ़ें
अंबाला में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम से पहले हुई प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, पीएम
अंबाला: अंबाला में ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम से पहले प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है. इसमें ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम के तहत छात्रों में परीक्षा का तनाव कम करने और उन्हें प्रेरित करने के लिए कई तरह के आयोजन केंद्रीय विद्यालयों में किया जा रहा है.
इस बार ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम से पहले हो रही प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं को लेकर छात्रों में काफी उत्साह है. आज अंबाला के केंद्रीय विद्यालय नंबर-1 पीएम श्री स्कूल में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई. इसका मकसद बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ाना और उनकी सोचने- समझने की क्षमता को बेहतर बनाना है.
बच्चों को परीक्षा से जुड़े टिप्स देंगे पीएम मोदी
“परीक्षा पर चर्चा” के मुख्य सत्र में प्रधानमंत्री बच्चों से बातचीत करेंगे और उन्हें परीक्षा से जुड़े जरूरी टिप्स देंगे. साथ ही, बच्चों को अपने सवाल पूछने का मौका भी मिलेगा। यह कार्यक्रम न सिर्फ उनकी पढ़ाई में मदद करेगा, बल्कि उनके पूरे विकास के लिए भी फायदेमंद साबित होगा।
केंद्रीय विद्यालय में आयोजित की गई प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता
केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक वी.के. शर्मा ने लोकल 18 को बताया कि अंबाला छावनी में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय-1 में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. यह प्रतियोगिता भारत सरकार के तहत “परीक्षा पर चर्चा” कार्यक्रम से पहले आयोजित की गई. इसमें अलग- अलग स्कूलों के 100 बच्चों ने हिस्सा लिया. इस दौरान बच्चों को कुछ एपिसोड दिखाए गए और प्रतियोगिता के अगले चरण में 10 स्कूलों के छात्रों ने लिखित प्रश्नोत्तरी में भाग लिया.
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का मकसद बच्चों में परीक्षा का डर खत्म करना है. साथ ही इसे एक उत्सव की तरह मनाने के लिए प्रेरित करना है, ताकि वे बेहतर परिणाम दे सकें.
इस प्रतियोगिता में शामिल हुए कई स्कूलों के बच्चे
वहीं, इस कार्यक्रम को लेकर विभिन्न स्कूलों से आए बच्चे बहुत खुश थे. उनका कहना था कि वे अलग-अलग जगहों से इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आए हैं. बच्चों ने लोकल 18 को बताया कि यह एक अच्छा कदम है, जिससे उनका मनोबल बढ़ता है और अच्छे परीक्षा परिणाम मिलते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि प्रश्नोत्तरी ने उन्हें अपनी ताकत और कमजोरियों को समझने का मौका दिया और इसका मजेदार तरीका उन्हें सीखने के लिए प्रेरित करता है.
First Published :
January 24, 2025, 16:54 IST