अखबार में छपी फोटो देख महिला ने किया फोन, पुलिस को बताई 25 साल पुरानी सच्चाई!

2 hours ago 1

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

अजब गजब

/

अखबार में छपी फोटो देख महिला ने घनघनाया फोन, पुलिस को बताई 25 साल पुरानी सच्चाई, फिर हुआ ये खुलासा!

पुलिस के पास कई ऐसे मामले आते हैं, जिनके तह तक पहुंच पाना कई बार असंभव होता है. ऐसे में अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल करके केस को सॉल्व करने की कोशिश की जाती है. कभी अपराधियों के बारे में आम लोगों से पूछा जाता है, तो कभी फरारी को गिरफ्तार करने के लिए अखबार में विज्ञापन दिया जाता है. कई बार तो लापता लोगों के लिए भी अखबार में इश्तिहार छपवा दिया जाता है. ऐसा ही एक मामला अमेरिका के कैलिफोर्निया में सामने आया. एक दिन एक महिला की नजर अखबार में छपी फोटो पर पड़ती है. वो उस न्यूज पेपर को बार-बार देखने लगती है और जब उसकी शंका सच्चाई में बदल जाती है, तो तुरंत पुलिस को फोन घनघना देती है. पुलिस को वो 25 साल पुरानी सच्चाई के बारे में बतलाती है. पुलिस महिला की बात मानकर मामले के तह तक जाती है और सच्चाई का खुलासा करती है. दरअसल, महिला ने अखबार में छपी फोटो को देखकर बताया था कि वो बुजुर्ग शख्स उसका खोया हुआ भाई है.

पुलिस ने जांच कर महिला की बात की पुष्टि कर दी है. इस तरह जो व्यक्ति 25 वर्ष पहले लापता हो गया था, अब अपने परिवार से पुनः मिलने वाला है, वो भी अपनी बहन की बदौलत. बताया जाता है कि यह अज्ञात व्यक्ति 1999 में कैलिफोर्निया के डॉयल से एक दिन लापता हो गया था. तब उसकी उम्र लगभग 35 साल के आस-पास थी. इस दौरान वो कहां था किसी को कोई जानकारी नहीं है. लेकिन बीते 15 अप्रैल को वो शख्स साउथ लॉस एंजिल्स में मिला, जिसे लिनवुड स्थित सेंट फ्रांसिस मेडिकल सेंटर लाया गया. वह कुछ भी बोल पाने में असमर्थ था. अपना नाम भी नहीं बता पा रहा था. ऐसे में उसके फैमिली से भी संपर्क नहीं हो पाया. अप्रैल में ही यूएसए टुडे में इस शख्स की फोटो पहचान के लिए पब्लिश की गई. लेकिन किसी ने भी उस व्यक्ति की पहचान को लेकर पुलिस से संपर्क नहीं किया. लेकिन अचानक 22 नवंबर को एक महिला ने पुलिस को फोन मिलाया और डिप्टी शेरिफ डेरेक केनेमोर को बताया कि वह मरीज उसका भाई है, क्योंकि उसने अप्रैल के यूएसए टुडे के एक लेख में उसकी तस्वीर अब देखी थी.

Woman recovered  missing brother, Woman mislaid  her member  25 years ago, pistillate   met missing brother

अखबार में इसी फोटो को देखकर महिला ने पुलिस को फोन किया. 25 साल बाद मिला लापता भाई. (Photo- Social Media)

महिला ने बताया कि उसका भाई 1999 में डोयले, कैलिफोर्निया से लापता हो गया था. उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला. अधिकारियों ने शीघ्र ही उसकी पहचान की पुष्टि के लिए लॉस एंजिल्स पुलिस विभाग के गुमशुदा व्यक्ति इकाई के एक जासूस से संपर्क किया. इसके बाद जासूस ने एल.ए. हॉस्पिटल में मरीज से उंगलियों के निशान लिए और जांच की. परिणामों से पता चला कि वह वास्तव में उस महिला का भाई था जो लगभग तीन दशक पहले लापता हो गया था. ऐसे में पुलिस ने महिला को फोन कर बताया कि वाकई में वो लापता व्यक्ति उसका भाई ही है. पुलिस का कहना है कि परिवार जल्द ही फिर से एकजुट हो जाएगा. हालांकि, लापता शख्स और उसकी बहन के बारे में पुलिस ने गोपनीयता के लिए कुछ भी नहीं बताया. कैप्टन कार्नी ने बताया कि बहन ‘अत्यधिक उत्साहित’ थी और वह बहुत आभारी थी कि हमने इस पर ध्यान देने के लिए समय निकाला. इस मामले के बारे में बात करते हुए उन्होंने इसे लापता लोगों को ढूंढने का प्रयास जारी रखने का एक ‘आदर्श उदाहरण’ बताया.

Tags: Khabre jara hatke, OMG News, Shocking news, Weird news

FIRST PUBLISHED :

November 27, 2024, 15:34 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article