Devendra Fadnavis and Amruta Fadnavis ove Story: महाराष्ट्र चुनावों के ठीक 11 दिन बाद ‘महायुति’ के विधायक दल ने देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के रूप में अपना नेता चुन लिया है. भावी सीएम देवेंद्र फडणवीस कल मुंबई के आजाद मैदान में शपथ लेंगे और दूसरी बार महाराष्ट्र के सीएम बनेंगे. उनके इस राजनीतिक सफर के बारे में तो आपने खूब पढ़ा और सुना होगा, लेकिन आज हम उनकी लव लाइफ के बारे में आपको बताने जा रहे हैं. देवेंद्र फडणवीस के साथ-साथ उनकी पत्नी अमृता फडणवीस (Amruta Fadnavis) भी हमेशा सुर्खियों में बनी रही हैं. फडणवीस की राजनीतिक पारी के बीच उनकी एक्ट्रेस-सिंगर पत्नी अमृता ने भी अपने करियर को हमेशा बनाए रखा. लेकिन राजनीति में पूरी तरह डूबे देवेंद्र और चमकती दुनिया से जुड़ी अमृता आखिर कैसे मिले? कैसा हुआ इस जोड़ी का मिलन, आइए आपको बताते हैं.
बस 90 मिनट में हुआ इश्क
देवेंद्र और अमृता की शादी साल 2005 में हुई थी. अमृता महाराष्ट्र के मशहूर नेत्र रोग विशेषज्ञ शरद रानाडे और स्त्री रोग विशेषज्ञ चारुलता रानाडे की बेटी हैं. जब ये दोनों मिले थे, तब अमृता एक बैंकर थीं. इन दोनों को अरेंज मैरेज के लिए एक कॉमन फ्रेंड के घर मिलाया गया. कॉमन फ्रेंड शैलेश जोगलेकर के घर हुई इस मुलाकात में अमृता को कुछ देर ही रहना था, लेकिन जब दोनों में बातें शुरू हुईं तो डेढ़ घंटा कब निकल गया पता ही नहीं चला. दरअसल देवेंद्र तब तक विधायक बन चुके थे और अमृता राजनीति के बारे में श्योर नहीं थीं.
अमृता शादी से पहले पेशे से एक बैंकर थीं. (फोटो @amruta.fadnavis/Instagram
पॉलिटिक्स से डरती थीं अमृता
इंडिया टीवी को दिए इंटरव्यू में वह बताती हैं, ‘मिलने से पहले मुझे टेंशन और प्रेशर था. मैं सोच रही थी कि देवेंद्र किस टाइप के इंसान होंगे, क्योंकि नेताओं को लेकर मेरे दिमाग में काफी नेगेटिव छवि थी. लेकिन उनसे मिलने के साथ ही यह डर गायब हो गया क्योंकि मैंने देखा कि वह बहुत ही सच्चे और डाउन टू अर्थ इंसान हैं.’
रोमांटिक नहीं हैं देवेंद्र जी…
हालांकि अमृता की मानें तो देवेंद्र उतने ‘रोमांटिक’ नहीं हैं. कुछ समय पहले सोनाली बेंद्र को मराठी में दिए इंटरव्यू में अमृता ने खुलासा किया था कि ‘देवेंद्र बिलकुल रोमांटिक नहीं हैं.’ अमृता ने कहा था कि उनके साथ मौज-मस्ती करना मुश्किल है क्योंकि वो काफी प्रैक्टिकल हैं और हमेशा अपने काम में लगे रहते हैं. सोनाली बेंद्र को अमृता ने बताया, न वो शादी से पहले रोमांटिक थे और न बाद में. उन्हें सिर्फ राजनीति आती है. उन्हें रोमांस उतना पसंद या समझ नहीं आता.
अमृता और देवेंद्र एक बेटी के माता-पिता हैं. (फोटो @amruta.fadnavis/Instagram )
देवेंद्र फडणवीस जहां अपनी राजनीति में लगे हैं, तो वहीं उनकी पत्नी अपनी गानों, एक्टिंग और अलग-अलग असाइनमेंट्स के लिए सुर्खियों में बनी रहती हैं. इस जोड़ी के एक बेटी है.
Tags: Devendra Fadnavis, Relationship
FIRST PUBLISHED :
December 4, 2024, 14:07 IST