बागपत: बागपत का एक किसान टमाटर की खेती बड़े ही अनोखे ढंग से करता है. इस तरह से खेती करने से न केवल इनकी पैदावार अच्छी होती है बल्कि फसल में कीट लगने की संभावना भी बहुत कम हो जाती है. इस तरीके के तहत वे टमाटर की खेती में टमाटर के पौधे को बैंगन की जड़ के ऊपर उगाता है. इससे टमाटर की निकासी अच्छी होती है और जड़ में कीट लगने का खतरा भी ना के बराबर होता है. इस टमाटर की खेती को लोग दूर-दूर से देखने के लिए आते हैं. लोग इनसे खेती के तरीके की जानकारी भी लेते हैं.
टमाटर को कीट से कैसे बचाएं?
बागपत के लहचौड़ा गांव के किसान आदेश कुमार ने बताया कि टमाटर की खेती वो पिछले 5 वर्षों से कर रहे हैं. अगर सिर्फ टमाटर की फसल को ऐसे ही उगाते हैं, तो उसमें निकासी कम होती है और उसकी जड़ में कीट लगने का खतरा अत्यधिक होता है. जिसके चलते उन्होंने इस बार बैंगन की जड़ के ऊपर कलम विधि से टमाटर के पौधे को लगाया है. इससे टमाटर की निकासी और जड़ में कीट लगने का खतरा टल गया है.
10 बीघा खेती से लाखों की कमाई
आदेश कुमार ने पहले बैंगन की खेती की, इसके बाद बैंगन के पौधे को ऊपर से काट दिया गया. उसकी जड़ को जमीन में ही रहने दिया गया, जिसके बाद टमाटर की पौधों को कलम के आकार में काटकर बैंगन की जड़ में लगाया और गोबर की खाद और मिट्टी से उस जड़ को ढक दिया. इसके बाद जड़ और टमाटर के तने की बढ़वार शुरू हुई और आज के समय में ये किसान टमाटर की खेती कर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं.
इस बैंगन के जड़ पर टमाटर का पौधा लगाए जाने से उसे कीट लगने का खतरा कम हो गया है और टमाटर की निकासी बहुत ही बढ़ गई है. आज के समय में किसान 10 बीघा भूमि पर टमाटर की खेती कर सालाना लाखों रुपए कमा रहा है. इससे नुकसान को काफी हद तक कम किया जा सकता है और पैदावार बढ़ायी जा सकती है.
लोग आते हैं देखने
आदेश का ये जुगाड़ और तरीका लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि वे बड़ी संख्या में उनके खेत पर पहुंच रहे हैं. हर कोई उनके तरीके से प्रभावित हो रहा है. बाकी किसान भी इस विधि से मालामाल बनने की सीख ले रहे हैं. वे इनके पास आकर इस तकनीक की बारीकी सीखते हैं और इस विधि से ही खेती करने का मन बना रहे हैं ताकि कम नुकसान और ज्यादा मुनाफे का रास्ता खुले.
Tags: Agriculture, Baghpat news, Local18, News18 uttar pradesh
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 09:34 IST