Last Updated:February 09, 2025, 09:11 IST
Happy Chocolate Day 2025 Wishes: 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है. आज 9 फरवरी को चॉकलेट डे मनाया जा रहा है. प्यार में हमेशा मिठास बरकरार रहनी चाहिए, ताकि रिश्ता कड़वा ना हो. चॉकलेट को प्रेम और मिठा...और पढ़ें
![अपने पार्टनर को भेजें ये मीठे, प्यारे मैसेज, इस तरह दें चॉकलेट डे की बधाई अपने पार्टनर को भेजें ये मीठे, प्यारे मैसेज, इस तरह दें चॉकलेट डे की बधाई](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/chocolate-day-Wishes-2025-02-bddf96b4e1d31d4e2a1f1bdc6c2b4c34.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
चॉकलेट डे की हार्दिक शुभकामनाएं.
हाइलाइट्स
- आज 9 फरवरी को मनाया जाता है चॉकलेट डे.
- चॉकलेट डे पर लोग अपने प्यार को चॉकलेट गिफ्ट करते हैं.
- चॉकलेट को प्रेम और मिठास का प्रतीक माना जाता है.
Happy Chocolate Day 2025 Wishes: फरवरी का महीना लव बर्ड्स, न्यूली मैरिड कपल्स के लिए बेहद खास और स्पेशल होता है. इस पूरे महीने फिजाओं में जैसे प्यार की खुशबू बिखरी सी महसूस होती है. कई तरह के स्पेशल डेज इस महीने सेलिब्रेट किए जाते हैं. 7 फरवरी से लेकर 13 फरवरी तक वैलेंटाइन वीक मनाया जाता है. 7 फरवरी को रोज डे, 8 फरवरी को प्रपोज डे और आज यानी 9 फरवरी को है चॉकलेट डे. चॉकलेट जिस तरह से मीठा होता है, प्यार का अहसास भी उतना ही खूबसूरत, मीठा सा होता है. आज चॉकलेट डे पर लोग अपने पार्टनर, लव्ड वन्स को चॉकलेट्स गिफ्ट देकर अपना प्यार जताते हैं. कहते हैं ना मीठा खाने-खिलाने से प्यार और बढ़ता है. वैसे भी चॉकलेट को प्रेम और मिठास के प्रतीक के रूप में देखा जाता रहा है. ऐसे में आप जिनसे बेहद प्यार करते हैं, उनके प्रति अपना प्यार बयां करने के लिए चॉकलेट देकर चॉकलेट डे की हार्दिक बधाई दे सकते हैं.
चॉकलेट डे पर ऐसे दें अपने लव पार्टनर को हार्दिक बधाई
उसकी प्यारी सी हंसी, उसका खिलखिलाना
मासूमियत से अपनी नज़रें मुझसे मिलाना
जब भी देखूं उसको मैं, वो उसका शरमाना
मेरे दिल में हजारों उमंगें जगा देना.
हैप्पी चॉकलेट डे 2025
सब कुछ जानकर भी वह बनते हैं अनजान
हर बार इसी तरह मुझे परेशान करते हैं
हमसे पूछते हैं कि आपको क्या पसंद है
खुद ही जवाब होकर सवाल करते हैं.
चॉकलेट डे की हार्दिक बधाई!
आज में इस बात का इजहार करता हूं
अपनी जान तुझपर ही निसार करता हूं
बेहिसाब, बेइंतहा मैं तुझसे ही प्यार करता हूं.
Happy cocoa time 2025
मुझे इश्क में कुछ नहीं जीतना है
मोहब्बत करते तुमसे
अपना ही सबकुछ हार जाना है.
हैप्पी चॉकलेट डे
आ जा कि आज दिल ने तुझे फिर याद किया है
ऐ जान-ए-तमन्ना तुझे मनाने के लिए मैंने
चॉकलेट डे पर पूरा का पूरा डिब्बा ही मंगवाया है.
चॉकलेट डे की ढेरों बधाई!
ये भी पढ़ें: Chocolate Day 2025 Jokes: चॉकलेट डे पर पप्पू का अनोखा फरमान, जिस भी हसीना को आज चॉकलेट चाहिए ले लो, पर किस डे के दिन…
First Published :
February 09, 2025, 09:11 IST