Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:January 24, 2025, 18:21 IST
Mahakumbh peculiar train: रेलवे द्वारा बाड़मेर से बरौनी तक महाकुंभ मेला स्पेशल स्पेशल ट्रेन शुरू की गई है. यह ट्रेन आज रात शुक्रवार को बाड़मेर से प्रस्थान करेगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने ब...और पढ़ें
नागौर. प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ मेले में बड़ी संख्या में राजस्थान से बड़ी संख्या में श्रद्धालु जा रहे हैं. आसानी से ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु महाकुंभ में जाए इसको लेकर रेलवे द्वारा भी अनेकों व्यवस्थाएं की जा रही है. मेले में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए एक स्पेशल ट्रेन शुरू होने वाली है. यह महाकुंभ स्पेशल ट्रेन बाड़मेर से शुरू होगी. ऐसे में पश्चिमी राजस्थान से महाकुंभ के लिए एक और ट्रेन चलने से स्थानीय लोगों को काफी अधिक फायदा होगा. आपको बता दें इससे पहले उदयपुर से महाकुंभ मेले को लेकर स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है.
बाड़मेर से बरौनी जाएगी ट्रेन
रेलवे द्वारा बाड़मेर से बरौनी तक महाकुंभ मेला स्पेशल स्पेशल ट्रेन शुरू की गई है. यह ट्रेन आज रात शुक्रवार को बाड़मेर से प्रस्थान करेगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे द्वारा प्रयागराज महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं के आवागमन की सुविधा के लिए रेल प्रशासन द्वारा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है.
ये है टाइम टेबल
इसके तहत ट्रेन 04811, बाड़मेर-बरौनी महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन बाड़मेर से प्रस्थान करेगी, इसके बाद रात 9.20 बजे यह ट्रेन जोधपुर आएगी और 9.30 बजे रवाना होगी तथा प्रयागराज स्टेशन पर शनिवार शाम 7.05 बजे आगमन व 7.10 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 9 बजे बरौनी पहुंच जाएगी.
ये है वापसी का समय
वापसी में ट्रेन 04812, बरौनी-बाड़मेर महाकुंभ मेला स्पेशल 26 जनवरी को बरौनी से रात्रि 11 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 11.15 बजे प्रयागराज स्टेशन पर आगमन व 11.20 बजे प्रस्थान और तीसरे दिन सुबह 8.45 बजे जोधपुर आकर 8.55 बजे प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे बाड़मेर पहुंच जाएगी. इसको लेकर उन्होंने बताया कि ट्रेन के दो और फेरे 7 और 14 फरवरी को होंगे.
Location :
Nagaur,Nagaur,Rajasthan
First Published :
January 24, 2025, 18:21 IST