अब प्लीट-पल्लू का झंझट खत्म... कोडरमा में आई Ready To Wear Saree, एक मिनट में पहनकर होइये तैयार
रेडी टू वियर साड़ी
Ready To Wear Saree successful Koderma: शादी समेत अन्य आयोजन पर महिलाएं डिजाइनर साड़ियां पहनना पसंद करती हैं. कई बार महिलाओं को साड़ी पहनने में काफी वक्त लगता है. लेकिन अब उनकी इस समस्या के समाधान को लेकर बाजार में रेडी टू वियर साड़ी आ चुकी है. इसे महिलाएं एक मिनट के भीतर पहन कर तैयार हो सकती हैं और इसे कैरी करना भी बेहद आसान है. ऐसे में अब साड़ी पहनने में ना प्लीट की टेंशन रहेगी और ना ही पल्लू सेट करने का झंझट रहेगा.
साड़ी और ब्लाउज भी उपलब्ध
झुमरी तिलैया के स्टेशन रोड़ में स्थित न्यू कॉटन वर्ल्ड के संचालक कलीम ने Local18 से विशेष बातचीत में बताया कि अभी शादियों का सीजन चल रहा है. ऐसे में जिनके पास साड़ी को कस्टमाइज कराने और ब्लाउज सिलाने का समय नहीं है. उनके लिए आकर्षक रंगों में जरकन वर्क के साथ उपलब्ध रेडी टू वियर साड़ी और ब्लाउज सेट बेहतर विकल्प बन सकती है. इसे तुरंत पहनकर महिलाएं वैवाहिक समेत अन्य कार्यक्रम को अटेंड कर सकती हैं.
एक मिनट में पहनकर होइये तैयार
कलीम ने बताया कि इस साड़ी को पहनना बेहद आसान होता है, क्योंकि इसका प्लीट और पल्लू पहले से सेट रहता है. इसे बस आपको पहनना होता है. ये रेडी टू वियर साड़ी काफी स्टाइलिश और डिजाइनर भी होते हैं और इनके ब्लाउज भी काफी आकर्षक दिखते हैं. इसकी शुरुआती रेंज 1500 से लेकर 3500 तक में उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि फिलहाल इस तरह के डिजाइन सूरत में लॉन्च किए गए हैं. इसके बाद इसे कोडरमा के लोगों के लिए भी उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि रेडी टू वियर साड़ी की खरीदारी पर ग्राहकों को 10 प्रतिशत की छूट भी मिलेगी.
Tags: Jharkhand news, Kodarma news, Life style, Life18, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 11:34 IST