Last Updated:January 19, 2025, 14:20 IST
Maha Kumbh Mela 2025 : अब अलीगढ़ ने महाकुंभ प्रयागराज जाना आसान होगा. अलीगढ़ रोडवेज महाकुंभ के लिए 430 बसों को चलाने वाला है. जिसकी तैयारियां चल रही हैं. अब अगर किसी गांव से 35 लोग महाकुंभ जाना चाह रहे हैं, तो बस गांव पहुंचकर...और पढ़ें
वसीम अहमद /अलीगढ़.अगर आप भी महाकुम्भ मे जानें की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. क्योंकि महाकुंभ-2025 में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए परिवहन निगम ने विशेष बस सेवा संचालित करने की घोषणा की है. इसी क्रम में अलीगढ़ परिक्षेत्र की 430 रोडवेज बसों का बेड़ा कुंभ जाने के लिए तैयार है. इन बसों को दूसरे चरण में 20 जनवरी को एक साथ रवाना किया जाएगा.
जानकारी देते हुए रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक सत्येंद्र वर्मा ने बताया कि सभी बसों व स्टाफ की रवानगी की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. अफसरों की ड्यूटी भी निर्धारित कर दी गई है. बसों को रंगने के साथ ही उनकी साफ-सफाई के बाद उन्हें सजाया-संवारा जा रहा है. श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए बसों की संख्या कम या ज्यादा की जा सकती है. बड़ी संख्या में बसों के कुंभ मेले में जाने से स्थानीय रूटों पर बसों के फेरे बढ़ाने के साथ ही वर्कशाॅप में खड़ी अतिरिक्त बसों को लोकल रूटों पर संचालित किया जाएगा. ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न होने पाए.
क्षेत्रीय प्रबंधक सत्येंद्र वर्मा ने बताया कि किसी गांव से अगर कम से कम 35 या उससे अधिक लोग महाकुंभ में जाना चाहते हैं, तो रोडवेज बस गांव में ही आकर उन्हें प्रयागराज तक लेकर व वापस लेकर आएगी. अगर गाँव से महाकुम्भ मे जाने वाले लोगों की संख्या 35 से कम है, तो ऐसे में उन्हें बस स्टैंड तक खुद ही आना होगा. शासन के आदेश के अनुसार रोडवेज़ बस गांव तक जाने से महाकुम्भ में जाने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी. उनको महाकुम्भ में जाने मे आसानी होने के साथ साथ ऐसे लोगों का खास सुविधा मिलेगी. जिन्हें चलने मे परेशानी होती है. श्रद्धालुओं को महाकुम्भ ले जाने वाले इस कार्य में हम सभी पुण्य के भागीदारी होंगे.
Location :
Aligarh,Uttar Pradesh
First Published :
January 19, 2025, 14:20 IST
अब महाकुंभ जाना होगा आसान, गांव आकर ले जाएगी बस, 430 गाड़ियों का बेड़ा है तैयार