Last Updated:February 07, 2025, 18:20 IST
टोल टैक्स को लेकर लोगों को बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है. सड़क परिवहन मंत्रालय अब टोल टैक्स का लाइफटाइम और इयरली पास जारी करने का प्लान बना रही है.
लंबी दूरी तय करने के दौरान सड़क मार्ग में लोगों को कई जगह पर टोल टैक्स देना पड़ता है. इसके लिए लोगों को फास्टैग रिचार्ज करवाना पड़ता है. लेकिन अब लोगों को इस परेशानी से निजात मिलने वाली है. सड़क परिवहन मंत्रालय अब हाईवे पर चलने वाले लोगों को पास की सुविधा देने का प्लान बना रहा है. इस प्लान में लोगों को दो तरह की सुविधा दी जाएगी. इसमें एक साल भर का प्लान होगा तो दूसरा लाइफ टाइम का.
लोग अब इन दो पास के माध्यम से बिना टोल टैक्स भरे आ-जा पाएंगे. लोगों को इस पास के लिए एक ही बार में पेमेंट करनी होगी. एकमुश्त पैसे चुका देने के बाद लोग सालभर के लिए फ्री हो जायेंगे. जो लाइफटाइम का पास लेंगे, उन्हें भी 15 साल तक टोल चुकाने की जरुरत नहीं होगी. अभी इस प्लान पर काम चल रहा है. जल्द ही इसे लेकर लोगों को खुशखबरी मिल सकती है.
देना होगा इतना किराया
सड़क परिवहन मंत्रालय के इस नए प्लान पर इस समय विचार चल रहा है. इसमें लोगों को बार-बार फास्टैग रिचार्ज करने की झंझट से मुक्ति मिल जाएगी. इस समय वैसे लोग जो हर दिन टोल प्लाजा से गुजरते हैं, उनके लिए मासिक पास की सुविधा मौजूद है. लेकिन अब आपको सालभर या लाइफटाइम का पास भी मिल सकेगा. इसके लिए सालाना चार्ज तीन चार्ज तो लाइफ टाइम चार्ज तीस हजार हो सकता है. एक बार पेमेंट करने के बाद आप पास का अनलिमिटेड इस्तेमाल कर सकते हैं.
लाखों लोगों को होगा फायदा
मध्यप्रदेश में इस समय 99 टोल प्लाजा है. इनसे हर दिन कई लोग गुजरते हैं. हर बार पेमेंट के झमेले से ये नया प्लान लोगों को मुक्ति दिलाएगा. प्लान के मुताबिक, इस पास के लिए बस कुछ मामूली जानकारियां देनी होगी. इसे फास्टैग से ही जोड़ दिया जाएगा. ऐसे में लोगों को कोई ख़ास मुश्किल का सामना नहीं करना पड़ेगा.
First Published :
February 07, 2025, 18:20 IST