Last Updated:February 02, 2025, 23:34 IST
अभिषेक शर्मा ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी भी कमाल दिखाया.उन्होंने 2 विकेट भी चटकाए. जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस युवा बल्लेबाज की जमकर तारीफ की.सूर्या ने अभिषेक और शिवम दुबे से बॉलिंग कराए जाने पर कह...और पढ़ें
नई दिल्ली. भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टी20 मैच में शतक जड़ने वाले अभिषेक शर्मा की तारीफों के पूल बांधे. जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने 150 रन की बड़ी जीत दर्ज करके सीरीज 4-1 से अपने नाम करने में कामयाब रही. सूर्यकुमार ने मैच में अभिषेक और शिवम दुबे से गेंदबाजी भी कराई जिन्होंने दो दो विकेट झटके. मैच में मोहम्मद शमी ने तीन विकेट झटके.
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने मैच के बाद अभिषेक और शिवम दुबे से गेंदबाजी कराने के बारे में कहा, ‘यह रणनीति नहीं थी. लेकिन मैदान पर तुरंत ही फैसला किया क्योंकि मुझे लगा कि वे विकेट ले सकते हैं और उन्होंने ऐसा किया भी.’ ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अभिषेक की 135 रन की शतकीय पारी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘उनकी पारी देखकर देखकर मजा आया. उनका परिवार भी यहां मौजूद है और मुझे यकीन है कि सभी को उनकी पारी देखकर मजा आया होगा.’
‘हमें सुधार करने की जरूरत है’
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा, ‘सीरीज हारना हताशापूर्ण है. हमने कुछ चीजें सही कीं लेकिन कुछ पहलुओं पर हमें सुधार करने की जरूरत है. हमारी कोशिश यही रहती है कि हम सुधार करते रहें. मार्क वुड और ब्राइडन कार्स ने अच्छी गेंदबाजी की. अब वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे. अभिषेक ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की.’
भारत ने दर्ज की दूसरी बड़ी जीत
अभिषेक शर्मा की 54 गेंद में 135 रन की पारी के दम पर भारत ने इंग्लैंड हरा दिया. ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अभिषेक ने बल्ले कमाल करने के बाद एक ओवर में तीन रन देकर दो विकेट भी झटके. भारत ने नौ विकेट पर 247 रन बनाने के बाद इंग्लैंड की पारी को 10.3 ओवर में 97 रन पर समेट कर सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया. भारत की 150 रन की यह जीत अब टी20 अंतरराष्ट्रीय में रनों के अंतर से उसकी दूसरी सबसे बड़ी जीत है. टीम ने इससे पहले 2023 में न्यूजीलैंड को 168 रनों से हराया था.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 02, 2025, 23:34 IST