बेरोजगारों को रोजगार की जानकारी देती सहायक सेवा योजन अधिकारी
अमेठी: अमेठी के युवाओं को अलग-अलग शहरों में नौकरियों के बड़े अवसर मिल रहे हैं. अलग-अलग कंपनियों में अलग-अलग पद पर नौकरियां निकली हैं, जिनके लिए आप अपनी योग्यता और इच्छा के अनुरूप अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए सेवायोजन कार्यालय के साथ मिलकर काम किया जा रहा है. इसके तहत बड़े-बड़े शहरों में बेरोजगारों की तलाश की जा रही है और इसी क्रम में अमेठी का भी नाम है.
इन कंपनियों में मिलेगी नौकरियां
पहली कंपनी गुडविल इंडिया मैनेजमेंट कंपनी है. यह कॉस्मेटिक का सामान तैयार करती है, इस कंपनी में मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, स्टोर इंचार्ज, सुपरवाइजर, असिस्टेंट मैनेजर फील्ड ऑफिसर, टेलीकॉलर रिसेप्शनिस्ट के साथ कंप्यूटर ऑपरेटर की जरूरत है. पद के मुताबिक कम पढ़े-लिखे कैंडिडेट्स और वे जिन्होंने कंप्यूटर के साथ 12वीं पास की है, वे अप्लाई कर सकते हैं. 11500 से लेकर 18500 तक सैलरी दी जाएगी. इन्हें अयोध्या, बस्ती, वाराणसी, प्रयागराज शहर में नौकरियां दी जाएंगी.
दूसरी बड़ी कंपनी ऑटो पार्ट्स की कंपनी है, जहां टू व्हीलर और फोर व्हीलर के सभी ऑटो पार्ट्स तैयार किए जाते हैं. इस कंपनी में कई पदों के लिए कैंडिडेट्स की आवश्यकता है और नोएडा में इन लोगों को रोजगार मिलेगा. इंसेंटिव के साथ 15, 500 सैलरी बेरोजगारों को दी जाएगी.
तीसरी कंपनी ट्रैक्टर की कंपनी है, एस्कॉर्ट लिमिटेड है. यहां पर ट्रैक्टर के पार्ट्स और ट्रैक्टर का सभी सामान और ट्रैक्टर तैयार किया जाता है. इस कंपनी में योग्यता के अनुसार अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग सैलरी दी जाएगी. ये 10,000 से लेकर 24,000 तक हो सकती है. फरीदाबाद और अन्य शहरों में रोजगार के अवसर बेरोजगारों को मिलेंगे.
पुखराज हेल्थ केयर जहां पर मेडिकल कe सभी सामान तैयार होता है, यहां पर अलग-अलग पदों के लिए बेरोजगारों को रोजगार के अवसर मिलेंगे. इस कंपनी में योग्यता के अनुसार तनख्वाह दी जाएगी. सेलेक्शन के बाद कैंडिडेट्स को रायबरेली, प्रयागराज, अयोध्या, वाराणसी, शाहजहांपुर के साथ लखनऊ और अन्य बड़े शहरों में नौकरी के अवसर मिलेंगे.
क्या है एज लिमिट
इन कंपनियों में अलग-अलग कैंडिडेट योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं. एज लिमिट 18 से 40 साल तय की गई है. अप्लाई करने के लिए अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, फोटो और अपने शैक्षिक प्रमाण पत्र तैयार कर लें. एप्लीकेशन के साथ इन्हें जरूर लगाएं.
बेरोजगारों को दी जाती है नौकरियां
इन कंपनियों को लेकर सेवा योजन अधिकारी अनुपमा रानी ने बताया कि बेरोजगारों के लिए यहां रोजगार के अवसर है. अलग-अलग कंपनियों के माध्यम से हम अमेठी के बेरोजगारों को अलग-अलग शहरों में नौकरियां दिलवाते हैं . कई बार रोजगार मेले में युवाओं का सेलेक्शन हुआ है और लगातार रोजगार में युवाओं को सेवायोजित करने का काम किया जा रहा है.
Tags: Amethi news, Jobs 18, Local18, News18 uttar pradesh, UP Jobs
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 14:42 IST