कंपनियों की जानकारी देखते अभ्यर्थी
अमेठी: रोजगार हमारे जीवन का एक हिस्सा है और रोजगार के लिए वर्तमान समय में खास करके नवयुवक और युवतियों को काफी दिक्कत हो रही है. बेरोजगारी दूर करने के लिए और बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए समय-समय पर सेवायोजन विभाग की तरफ से रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है. अमेठी में अब तक कई बार रोजगार मेले का आयोजन कर बेरोजगारों को सेवा आयोजित किया गया है.
यूपी के अमेठी के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर है. जहां उन्हें योग्यता के आधार पर नौकरी मिलेगी और उनके लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. आईटीआई की तरफ से औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गौरीगंज में रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है. रोजगार मेले में आधा दर्जन से अधिक कंपनियां प्रतिभा करेंगी. इन कंपनियों के जरिए अभ्यर्थियों को मेला स्थल पर ही उनकी योग्यता के आधार पर चयनित कर जॉब दिया जाएगा.
रोजगार मेले में लाने होंगे ये दस्तावेज
अमेठी में रोजगार मेले का 21 नवंबर से रोजगार मेंले का आयोजन किया जा रहा है. इस रोजगार मेले में सैकड़ों अभ्यर्थियों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है. रोजगार मेले में 18 वर्ष से 40 वर्ष के अभ्यर्थी अपने शैक्षिक प्रमाण पत्र, जिसमें हाई स्कूल या फिर इंटर की मार्कशीट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो के अलावा अपने सीबी के साथ प्रतिभाग कर सकते हैं. अभ्यर्थियों को योग्यता के आधार पर नौकरियां दी जाएगी.
इन कंपनियों में मिलेगी नौकरी
आईटीआई की तरफ से आयोजित होने वाले रोजगार मेले में पीपल ट्री वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड, महिंद्रा फाइनेंस, सिक्योरिटी गार्ड के साथ अन्य कंपनी रोजगार मेले में अभ्यर्थियों को उनकी योग्यता के आधार पर मेला स्थल पर ही नौकरियां प्रदान करेंगी. इससे उन्हें फायदा हो सकेगा.
युवाओं को सेवायोजित करने का मिलता है मौका
वहींं, प्लेसमेंट अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि अभ्यर्थियों को अब कंपनियां ढूंढने के लिए परेशान नहीं होना पड़ता है. उनके लिए ब्लॉक स्तर तहसील स्तर के साथ जनपद स्तर पर रोजगार मेले का आयोजन समय-समय पर करते हैं. उनकी योग्यता के आधार पर उनका चयन किया जाता है, जिससे कंपनियां खुद उनके पास चलकर आती हैं और अभ्यर्थियों को परेशान नहीं होना पड़ता है. रोजगार मेले में इस बार भी हम सब सैकड़ों युवाओं को रोजगार से सेवायोजित करेंगे.
Tags: Amethi news, Employment News, Local18, UP news
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 18:46 IST