अमेरिका का वो कौन सा शहर, जहां न इंटरनेट की अनुमति और न वाईफाई, न फोन

2 hours ago 2

Green Bank West Virginia: वेस्ट वर्जीनिया के ग्रीन बैंक को अमेरिका का सबसे शांत शहर कहा जाता है. ग्रीन बैंक आने वालों को किसी जगह पहुंचने के लिए पुराने तरीके अपनाने पड़ते हैं. मसलन सड़कों पर लगे संकेत पढ़कर वे मंजिल तक पहुंचते हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि जैसे ही आप इस शहर के पास पहुंचते हैं, जीपीएस काम करना बंद कर देता है. इस शहर में दो चर्च, एक प्राथमिक विद्यालय, एक लाइब्रेरी और दुनिया का सबसे बड़ा रेडियो टेलीस्कोप है. अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डी.सी. से सिर्फ चार घंटे की दूरी पर स्थित इस छोटे से शहर में वाई-फाई इंटरनेट सेवा उपलब्ध नहीं है. 

क्योंकि यह शहर संयुक्त राज्य अमेरिका के नेशनल रेडियो क्वाइट जोन (NRQZ) में स्थित है. यह अनोखा क्षेत्र 1958 में स्थापित किया गया था और यह 33,000 वर्ग किमी में फैला हुआ है. नेशनल रेडियो क्वाइट जोन का उद्देश्य रेडियो फ्रीक्वेंसी हस्तक्षेप को कम करना है. एनईरक्यूजेड में ग्रीन बैंक ऑब्जर्वेटरी है. इस ऑब्जर्वेटरी में दुनिया की सबसे बड़ी पूरी तरह से स्टीरेबल रेडियो टेलीस्कोप है. इसलिए वाई-फाई इंटरनेट कनेक्शन और माइक्रोवेव ओवन जैसी कोई भी चीज जो विद्युतचुंबकीय तरंगें उत्पन्न कर सकती है यहां प्रतिबंधित हैं. 

ये भी पढ़ें- देश के कितने रजवाड़ों में संपत्ति के लिए चल रहीं तलवारें, आपस में लड़ रहे भाई-भाई

आइए जानते हैं कि इंटरनेट और फोन सिग्नल इस क्षेत्र में क्यों प्रतिबंधित हैं.

वैज्ञानिक रिसर्च की सुरक्षा
ग्रीन बैंक टेलीस्कोप (GBT) अंतरिक्ष से आने वाली बेहद कमजोर रेडियो तरंगों का पता लगाने का काम करता है. वाई-फाई, सेल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से आने वाले सिग्नल टेलीस्कोप की डेटा इकट्ठा करने की क्षमता में बाधा डाल सकते हैं.

क्यों बनाए गए कड़े नियम
रेडियो तरंगें पैदा करने वाले उपकरण, जैसे सेल फोन, माइक्रोवेव और यहां तक कि कुछ प्रकार के वाहन, ऑब्जर्वेटरी के निकटतम क्षेत्र में या तो सख्त प्रतिबंधित हैं या पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं.

कौन करता है निगरानी
एक स्थानीय रेडियो इंटरफेरेंस ऑफिसर क्षेत्र की निगरानी करता है ताकि नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा सके. यदि कोई उपकरण हस्तक्षेप करते हुए पाया जाता है, तो उसे जब्त किया जा सकता है या बंद कर दिया जा सकता है. हालांकि ये प्रतिबंध कठोर लग सकते हैं, लेकिन वे ऑब्जर्वेटरी की अंतरिक्ष घटनाओं, जैसे पल्सर, गुरुत्वाकर्षण तरंगों और अन्य ब्रह्मांडीय रहस्यों के रिसर्च के लिए जरूरी हैं.

ये भी पढ़ें- वो परिवार जिसके सबसे ज्यादा लोग संसद में पहुंचे, प्रियंका गांधी बनीं 16वीं सदस्य 

थम सा गया है समय
ग्रीन बैंक में समय कहीं 1950 के दशक में रुक गया सा लगता  हैं. क्योंकि टेलीस्कोप के कारण 33,000 वर्ग किलोमीटर का एक साइलेंस जोन है. यहां सेलफोन टॉवर लगाने की अनुमति नहीं है. लेकिन यहां निवासी इसके आदी हो गये हैं. उनके पास बात करने के लिए यहां कई पेफोन हैं. जितना आप टेलीस्कोप के करीब जाते हैं, प्रतिबंध उतने ही अधिक होते जाते हैं. ग्रीन बैंक ऑब्जर्वेटरी के चारों ओर 16 किलोमीटर का एक क्षेत्र है जहां रेडियो-नियंत्रित वस्तुएं, यहां तक कि खिलौने भी उपयोग नहीं किए जा सकते. इन शर्तों का सख्ती से पालन किया जाता है.

घर-घर होती जांच
रेडियो फ्रीक्वेंसी टेक्नीशियन ऑब्जर्वेटरी के तकनीकी पुलिसकर्मी के रूप में काम करते हैं. अगर उन्हें संदेह होता है कि कोई अनधिकृत सिग्नल है, तो वे घर जाकर जांच करते हैं कि कहीं कोई प्रतिबंधित उपकरण तो इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है. टेलीस्कोप कर्मचारी एक विशेष कमरे में काम करते हैं – एक तरह के सरकोफेगस की तरह – जो विद्युतचुंबकीय तरंगों को अंदर से बाहर जाने से रोकता है.

ये भी पढ़ें- अगर परमाणु युद्ध हुआ तो इन जगहों के लोगों का नहीं होगा बाल भी बांका, जानें क्या होगा भारत का

ऑब्जर्वेटरी के एक अधिकारी ने कहा, “यहां एक पनडुब्बी की कल्पना करें जिसमें पानी अंदर नहीं जा सकता. इसलिए यह कमरा एक इलेक्ट्रिक पनडुब्बी है. कोई भी विद्युतचुंबकीय तरंग इस कमरे में नहीं जा सकती, जैसे आप इससे बाहर नहीं जा सकते.” इन वैज्ञानिकों का काम रेडियो टेलीस्कोप पर बाहरी हस्तक्षेप के प्रभाव को कम करना है. अधिकारी ने कहा कि सिर्फ हफ्ते में एक बार जब नियमित रखरखाव होता है, कुछ प्रतिबंधित उपकरणों को दूरबीन के पास लाने की अनुमति होती है. 

वैज्ञानिकों को है उस पल का इंतजार!
वोआन्यूजडॉटकॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक फुटबॉल मैदान के आकार का यह टेलीस्कोप इतना संवेदनशील है कि यह किसी एलियन दुनिया से भेजे गए संकेतों को पकड़ सकता है. और वैज्ञानिक इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वैज्ञानिक रिचर्ड लिंच ने कहा, “अब तक हमें टेलीस्कोप की मदद से जो भी संकेत मिलते हैं, वे सभी ब्रह्मांडीय वस्तुओं – तारों, आकाशगंगाओं से आते हैं. हमें अभी तक किसी बुद्धिमान सभ्यता से कोई संकेत नहीं मिला है.” 

ये भी पढ़ें- भारत की इकलौती ट्रेन जिसमें नहीं लगता टिकट, लोग फ्री में करते हैं ट्रैवल, टीटी भी नहीं होता

बिना वाई-फाई के खुश हैं स्थानीय लोग
स्थानीय लोग वैज्ञानिकों के काम का सम्मान करते हैं और वे बिना वाई-फाई के जीवन जीने में खुश हैं. शेरी, ग्रीन बैंक के सबसे बड़े स्टोर की मैनेजर हैं. वह यहीं पैदा हुई थीं, इसलिए उनके लिए इंटरनेट न होना सामान्य बात है. वह कहती हैं, “हां, हम अलग हैं. कई लोग कहेंगे कि हम पुराने जमाने के तरीके से अतीत में जीते हैं. लेकिन हमारे लिए यह वही जीवन है जिसे हम हमेशा से जीते आए हैं.” उनके स्टोर की दीवार पर अतीत की एक निशानी टंगी है, वो है एक वॉयर फोन. ग्रीन बैंक में किसी को कॉल करने का यह एकमात्र साधन है. 

ये भी पढ़ें- कहां से आया सरकार शब्द, कैसे गवर्नमेंट के लिए बोला जाने लगा, किन देशों में प्रचलित

हर कोई एक-दूसरे से परिचित है
शेरी कहती है, “जब हम दोस्तों से मिलना चाहते हैं, तो हम एक-दूसरे को वायर फोन पर कॉल करते हैं. स्क्रीन के सामने बैठने के बजाय हम बात करते हैं, मछली पकड़ने जाते हैं, पहाड़ों पर जाते हैं.” वह कहती हैं कि ताजा खबरों के लिए यहां के निवासी स्थानीय साप्ताहिक अखबार पढ़ते हैं. जब शैरी को किसी का फोन नंबर चाहिए होता है, तो वह फोन बुक देखती हैं. फेसबुक की जगह, शैरी अपने ग्राहकों के साथ रोजाना बातचीत का आनंद लेती हैं. इस शहर में, हर कोई एक-दूसरे को जानता है और बातचीत आमने-सामने होती है.

Tags: America News, Internet users, Mobile Phone, Mobile tower

FIRST PUBLISHED :

November 28, 2024, 19:24 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article