Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 03, 2025, 17:01 IST
अररिया जिले के किसान अब मछली पालन कर अच्छी कमाई कर रहे हैं. मल्लवपट्टी पंचायत के रहने वाले बिजेंद्र कुमार भी मछली पालन कर एक में सीजन 2 लाख तक की कमाई कर लेते हैं.
मछली पालन
हाइलाइट्स
- बिजेंद्र कुमार मछली पालन से सीजन में 2 लाख कमाते हैं.
- तीन से चार प्रजातियों की मछली का पालन करते हैं.
- स्थानीय बाजारों में मछली की मांग अधिक है.
अररिया. बिहार के अररिया जिले के रहने वाले बिजेंद्र कुमार तीन से चार प्रजातियों की मछली का पालन कर रहे हैं और उन्हें अच्छा मुनाफा भी हो रहा है. वर्तमान समय में किसान मत्स्य पालन को एक बेहतर रोजगार के रूप में देख रहे हैं, क्योंकि कम समय में बेहतर मुनाफा प्राप्त हो जाता है. अररिया जिले के भरगामा प्रखंड अंतर्गत मल्लवपट्टी पंचायत वार्ड संख्या 10 के रहने वाले बिजेंद्र कुमार ने लोकल 18 को बताया कि वह एक एकड़ जमीन पर दो सालों से मछली पालन कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि एक सीजन में लगभग 2 लाख रुपए तक कमाई हो जाती है.
अररिया जिले के बिजेंद्र कुमार जो कि अपने एक एकड़ जमीन पर मछली पालन करते हुए उन्होंने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि दो सालों से अधिक समय से मछली पालन करते हैं उन्होंने बताया कि वह तीन से चार प्रजाति के मछली का पालन करते हैं. वह मछली का जीरा जो कि वह बंगाल से मंगवाते हैं और अपने पोखर में डालते हैं. उन्होंने बताया कि सीजन में लगभग 2 लाख रुपए तक की कमाई हो जाती है.
यह भी पढ़ें- Blinkit और Zepto को टक्कर देने आया ‘JHATPAT’, 15-30 मिनट में घर पहुंचेगा सामान, 2 युवाओं ने खड़ी कर दी कंपनी
बाजार में रहती है मांग
बिजेंद्र कुमार ने बताया कि आसपास के कई पंचायतों और गांव के लोग यहां आकर मछली खरीदते हैं साथ ही साथ कई व्यापारी यहां मछली खरीदने पहुंचते हैं और पोखर से ही सारी मछली बिक जाती है. उन्होंने बताया कि यहां की मछली खासतौर पर रेहू मछली होती है. बिजेंद्र कुमार ने बताया कि स्थानीय चौक चौराहों एवं अररिया जिले के कई बाजारों में यहां की मछली बिकती है. इस मछली की बाजार में काफी मांग रहती है.
Location :
Araria,Araria,Bihar
First Published :
February 03, 2025, 17:01 IST