Last Updated:February 03, 2025, 14:06 IST
Sandeep Reddy Vanga Arjun Reddy: साल 2017 में संदीप रेड्डी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' रिलीज हुई थी. इसमें विजय देवरकोंडा और शालिनी पांडे नजर आए थे. हाल ही में संदीप रेड्डी ने खुलासा किया कि उनकी...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- 'अर्जुन रेड्डी' के लिए ये हीरोइन थी पहली पसंद.
- संदीप रेड्डी ने बताया क्यों नहीं बन पाई थी बात.
- 'अर्जुन रेड्डी' 2017 में बड़ी हिट साबित हुई थी.
नई दिल्ली. मशहूर फिल्ममेकर संदीप रेड्डी वांगा ने 2017 की तेलुगु फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ से निर्देशन की शुरुआत की थी, जो एक बड़ी हिट साबित हुई. इस फिल्म में विजय देवरकोंडा और शालिनी पांडे लीड किरदारों में नजर आए थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ‘अर्जुन रेड्डी’ हीरोइन के लिए कोई और ही एक्ट्रेस पहली चॉइस थी. संदीप रेड्डी वांगा ने खुद ही यह खुलासा सालों बाद किया है. वह साई पल्लवी को कास्ट करना चाहते थे, लेकिन एक वजह से बात नहीं बन पाई.
रविवार को साई पल्लवी और नागा चैतन्य की अपकमिंग फिल्म ‘तंडेल’ का प्री-रिलीज इवेंट हुआ, जिसमें संदीप रेड्डी वांगा ने भी शिरकत की. उनका सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो वायरल हो गया है. इसमें संदीप रेड्डी वांगा को ‘तंडेल’ के प्री-रिलीज इवेंट में मंच पर देखा जा सकता है. वीडियो में संदीप ने बताया कि वह अर्जुन रेड्डी में साई पल्लवी को कास्ट करना चाहते थे. उन्होंने कहा कि उन्होंने केरल से एक कोऑर्डिनेटर ढूंढा, जो बाद में पता चला कि वास्तव में कोऑर्डिनेटर नहीं था.
— Absolute KCPD (@AbsoluteKCPD) February 2, 2025
संदीप रेड्डी ने बताया क्यों नहीं बनी बात?
संदीप रेड्डी वांगा ने कहा, ‘मैंने उससे बात की और कहा कि मेरे पास एक लड़के की कहानी है, जो प्यार में बर्बाद हो जाता है. यह एक बहुत ही रोमांटिक कहानी भी है. मैं साई पल्लवी को अपनी फिल्म में हीरोइन के तौर पर कास्ट करना चाहता हूं. उसने कहा कि अर्जुन रेड्डी में रोमांटिक क्या है? मैंने कहा कि तेलुगु सिनेमा में जो आमतौर पर होता है, यह उससे कहीं ज्यादा है. उसने कहा कि सर, इसे भूल जाइए. वह लड़की स्लीवलेस कपड़े भी नहीं पहनेगी. इसे भूल जाइए.’
डायरेक्टर ने की साई पल्लवी की तारीफ
संदीप रेड्डी वांगा की इन बातों को सुनते हुए ऑडियंस में बैठीं साई पल्लवी मुस्कुराने लगती हैं. उन्होंने आगे कहा कि समय के साथ मौकों के आधार पर एक्ट्रेसेस बदल जाती हैं. लेकिन साई पल्लवी को बिल्कुल भी नहीं बदलते हुए नहीं देखा, जो कि बहुत अच्छा है. वास्तव में यह बहुत अच्छा है.
2017 में बड़ी हिट हुई थी ‘अर्जुन रेड्डी’
साल 2017 में आई विजय देवरकोंडा और शालिनी पांडे की ‘अर्जुन रेड्डी’ को क्रिटिक्स से खूब सराहना मिली थी. लेकिन कई लोगों ने इस फिल्म की आलोचना भी की. हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर ‘अर्जुन रेड्डी’ मूवी बड़ी हिट साबित हुई. इस फिल्म को संदीप रेड्डी वांगा ने हिंदी में ‘कबीर सिंह’ नाम से बनाया. साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म में शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी लीड रोल्स में नजर आए थे. ‘कबीर सिंह’ ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.
First Published :
February 03, 2025, 14:06 IST
'अर्जुन रेड्डी' के लिए ये हीरोइन थी पहली चॉइस, संदीप रेड्डी ने किया खुलासा