Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:February 03, 2025, 16:20 IST
Kangra News: धर्मशाला में आयोजित एक कार्यक्रम में आईएएस अधिकारी जफर इकबाल ने बच्चों की इमोशनल हेल्थ पर जोर दिया और उनके माता- पिता के लिए कुछ नशिहत दी है, जो मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों की गंभीरता को दर्शाती है...और पढ़ें
IAS जफर इकबाल
हाइलाइट्स
- बच्चों की इमोशनल हेल्थ पर जोर देना जरूरी है।
- माता-पिता को बच्चों की मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए।
- छात्र आत्महत्या दर में 4 प्रतिशत की वृद्धि चिंताजनक है।
कंगड़ा. आज के समय में हम अपने बच्चों को प्रतियोगिताओं में धकेलते हैं और उन्हें सिर्फ एक प्रतियोगी बनाकर छोड़ देते हैं. आज जरूरत है कि हम इस विषय पर खुलकर बात करें और वह विषय है बच्चों की इमोशनल हेल्थ. धर्मशाला में एक कार्यक्रम में पहुंचे आईएएस अधिकारी जफर इकबाल, जो वर्तमान में धर्मशाला नगर निगम के उपायुक्त हैं, उन्होंने जब मंच से बच्चों और उनके माता-पिता को संबोधित किया, तो उन्होंने एक महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा की. उन्होंने शिक्षण संस्थानों से अनुरोध किया कि हमें न सिर्फ करियर काउंसलिंग बल्कि बच्चों की इमोशनल काउंसलिंग पर भी ध्यान देना होगा, ताकि मुश्किल परिस्थितियों में वे खुद को अकेला महसूस न करें.
कौन हैं जफर इकबाल?
सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक कर चुके और वर्तमान में धर्मशाला नगर निगम के उपायुक्त के पद पर कार्यरत जफर इकबाल ने यूपीएससी परीक्षा में 39वीं रैंक हासिल की है. अपने राज्य के लोगों के लिए कुछ करने की तमन्ना लिए जफर ने यूपीएससी की तरफ रुख किया था. सरकारी स्कूल से पांचवीं के बाद सूरनकोट के जवाहर नवोदय विद्यालय से 12वीं करने वाले जफर इकबाल सेवा को ही अपनी प्राथमिकता मानते हैं. मेंढर, सब डिवीजन पुंछ के रहने वाले मोहम्मद इकबाल और जतून बेगम के पुत्र जफर ने एनआईटी हमीरपुर से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की और इसके बाद सिविल सर्विसेज का सपना पूरा करने में जुट गए.
छात्र आत्महत्या में 4 प्रतिशत की वृद्धि
2024 में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में पिछले वर्ष छात्र आत्महत्या की दर में 4 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो कि एक चेतावनी देने वाला आंकड़ा है. बतौर समाज हम किस दिशा में बढ़ रहे हैं, जहां हम प्रतियोगिताओं का हिस्सा बनते-बनते अपने मानसिक स्वास्थ्य को बिल्कुल नजरअंदाज कर चुके हैं. यहां हम न सिर्फ एक समाज के रूप में बल्कि एक परिवार के रूप में भी असफल हो रहे हैं.
Location :
Kangra,Himachal Pradesh
First Published :
February 03, 2025, 16:20 IST