Last Updated:February 03, 2025, 19:23 IST
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ 'आपत्तिजनक टिप्पणियों' को लेकर बीजेपी सांसदों ने सोनिया गांधी और पप्पू यादव के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पेश किया है.
हाइलाइट्स
- बीजेपी सांसदों ने सोनिया गांधी और पप्पू यादव के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया.
- सोनिया गांधी और पप्पू यादव पर राष्ट्रपति का अपमान करने का आरोप.
- बीजेपी ने सोनिया गांधी और पप्पू यादव की टिप्पणियों को अनुचित बताया.
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसदों ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पेश किया है. यह शिकायत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संसद में दिए गए अभिभाषण पर उनके ‘आपत्तिजनक और अपमानजनक’ टिप्पणियों के खिलाफ की गई है. उनका आरोप है कि ऐसी टिप्पणियां ‘भारत की राष्ट्रपति के कद और गरिमा को कम करने वाली प्रतीत होती हैं.’
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को लिखे पत्र में सांसदों ने कहा कि सोनिया गांधी के बयान ने राष्ट्रपति पद की गरिमा को ठेस पहुंचाई और यह उनकी ‘संभ्रांतवादी और आदिवासी विरोधी मानसिकता” को दर्शाता है.
पप्पू यादव की भी शिकायत
इसी तरह, लोकसभा के बीजेपी सांसदों ने स्पीकर ओम बिड़ला को पत्र लिखकर कहा कि पप्पू यादव ने राष्ट्रपति को ‘कठपुतली’ बताने वाले बयान दिए, जो पूरी तरह अनुचित और अपमानजनक हैं. पत्र में कहा गया, ‘भारत के इतिहास में राष्ट्रपति का पद कभी भी सस्ती राजनीति का हिस्सा नहीं बना, लेकिन कांग्रेस और उनके सहयोगी अब इसे विवादों में घसीट रहे हैं.’
इसमें यह भी कहा गया कि ‘संसद सदस्य होने के नाते हमें सार्वजनिक आचरण, शिष्टाचार और नैतिकता का पथप्रदर्शक होना चाहिए. इसलिए पप्पू यादव का कृत्य संसदीय परंपरा, नैतिकता और आचार संहिता का उल्लंघन है.’
सोनिया गांधी ने क्या कहा था?
संसद के बजट सत्र के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया, जिसके बाद संसद परिसर में सोनिया गांधी से उनकी प्रतिक्रिया पूछी गई. इस पर उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रपति भाषण के अंत तक बहुत थक गई थीं. वह मुश्किल से बोल पा रही थीं, बेचारी.’
वहीं राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, ‘बोरिंग? कोई टिप्पणी नहीं. वही बातें बार-बार दोहराई जा रही थीं.’
बीजेपी ने इस टिप्पणी को ‘राष्ट्रपति का अपमान’ बताया और कहा कि यह पूरी तरह असंवेदनशील और अनुचित है.
पप्पू यादव ने क्या कहा?
पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने राष्ट्रपति के भाषण को ‘लव लेटर पढ़ने’ जैसा बताया. उनके इस बयान पर कड़ा विरोध जताया गया.
इस बीच रविवार को बिहार के मुजफ्फरपुर कोर्ट में वकील सुधीर ओझा ने सोनिया गांधी के ‘poor thing’ वाले बयान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने FIR दर्ज करने की मांग की और इसे राष्ट्रपति का अपमान करार दिया.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 03, 2025, 19:23 IST