Last Updated:February 03, 2025, 19:21 IST
Saif Ali Khan Stabbing Case: सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर पूरी इंडस्ट्री हैरान है. इस बीच डायरेक्टर आकाशदीप साबिर ने करीना कपूर पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि 21 करोड़ की फीस लेने के बावजूद करीना कपूर अपने प...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- सैफ अली खान पर हमले को लेकर इंडस्ट्री हैरान.
- डायरेक्टर ने करीना कपूर पर कसा तंज.
- 21 करोड़ फीस लेकर भी नहीं रख पाईं चौकीदार?
नई दिल्ली. बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान पर हुए हमले से पूरी इंडस्ट्री सदमे में है. सेलेब्स आज भी हैरान हैं कि सैफ के घर के अंदर ऐसी भयानक घटना कैसे हो गई है. इस बीच डायरेक्टर आकाशदीप साबिर ने सैफ अली खान पर चाकू से हुए हमले के बाद करीना कपूर पर तंज कसा. उन्होंने फिल्मों में हीरो और हीरोइन की फीस में असमानता को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि ‘पुष्पा 2’ की सफलता का क्रेडिट अल्लू अर्जुन की पॉपुलैरिटी को जाता है. इसलिए एक्टर को रश्मिका मंदाना से कहीं अधिक फीस मिली.
आकाशदीप ने करीना कपूर पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें हीरो से कम फीस मिलती है, इसलिए वह एक फुल-टाइम वॉचमैन रखने का खर्च नहीं उठा सकतीं. Lehren Retro के साथ इंटरव्यू के दौरान आकाशदीप ने कहा, ‘यही वजह है कि करीना 21 करोड़ रुपये की फीस लेती हैं और अपने घर के बाहर एक चौकीदार भी नहीं रख पाईं. जब आप उन्हें 100 करोड़ रुपये की फीस देंगे, तब शायद वह सेफ्टी के लिए चौकीदार और फुल टाइम ड्राइवर रख सकें.’
सैफ और करीना को किया सपोर्ट
डायरेक्टर ने बताया कि वह करीना कपूर को लंबे समय से जानते हैं. उन्होंने कहा, ‘जब मैं करीना से मिला था, तब वह बच्ची थीं. मैंने सैफ और करीना का सपोर्ट करने के लिए टीवी पर डिबेट किया है. मैंने करिश्मा को डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया, जिससे करिश्मा कपूर ने सहारा पर डेब्यू किया था. उस समय करीना एक्ट्रेस नहीं थीं, वह बच्ची थीं.’
बिल्डिंग की सेफ्टी को लेकर कही ये बात
आकाशदीप ने आगे कहा, ‘दोनों बहुत सम्मानित और प्रतिष्ठित कपल हैं, लेकिन डिबेट में मेरे पास 2 सवालों का कोई जवाब नहीं था. वे मुझसे पूछते थे कि घर के बाहर कोई सुरक्षा गार्ड क्यों नहीं था? वो एक सुरक्षित बिल्डिंग हो सकती है, जिसमें 30 सीसीटीवी कैमरे लगे हो. लेकिन कैमरे कैसे हाथ बाहर निकालकर चोर को रोक सकते हैं? यह सिर्फ क्राइम को सुलझाने में मदद कर सकता हैं, रोक नहीं सकते. उनका दूसरा सवाल था कि कपल के पास रात के लिए कोई ड्राइवर क्यों नहीं था.’
मुंबई के घरों में स्टाफ के लिए जगह नहीं
डायरेक्टर की पत्नी शीबा ने कहा, ‘मुंबई के ज्यादातर घरों में स्टाफ के लिए जगह नहीं है.’ फिर आकाशदीप बोले, ‘वे बहुत कुछ झेल चुके हैं, मुझे लगता है कि हमें उन्हें ठीक होने देना चाहिए. मीडिया बेवजह मुद्दा बना रही है.’ बताते चलें कि सैफ अली खान पर चोर ने चाकू से हमला किया था, जिसके बाद उनकी सर्जरी हुई. इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया और कई सेलिब्रिटीज ने परिवार को बचाने के लिए उनकी तारीफ की.
First Published :
February 03, 2025, 19:21 IST
'21 करोड़ फीस लेती हैं करीना कपूर, फिर भी नहीं उठा पाईं चौकीदार का खर्च'