कोलकाता: R G Kar मेडिकल कॉलेज से जुड़ी एक और बड़ी खबर, MBBS की एक छात्रा का पंखे से लटका मिला शव

2 hours ago 1
R G Kar Medical College Image Source : FILE PHOTO आर जी कर मेडिकल कॉलेज

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित आर जी कर मेडिकल कॉलेज से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आई है। आर जी कर मेडिकल कॉलेज की MBBS सेकंड ईयर की एक छात्रा का बैरकपुर स्थित उसके कमरे में पंखे से लटका हुआ शव मिला है। छात्रा के शव के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। 

क्या है पूरा मामला?

R G Kar मेडिकल कॉलेज से MBBS कर रही एक छात्रा का गुरुवार रात उत्तर 24 परगना जिले के कमरहाटी क्वार्टर में शव लटका हुआ मिला है। छात्रा की उम्र महज 20 साल थी। पुलिस सूत्रों का कहना है कि मृत छात्रा की मां पेशे से डॉक्टर है और पिता बैंक कर्मचारी है। पिता काम के सिलसिले में मुंबई में रहते थे और छात्रा अपनी मां के साथ उनके हॉस्पिटल के क्वार्टर में रहती थी।

गुरुवार रात छात्रा अपने क्वार्टर में अकेली थी। जब बाहर से आवाज देने पर उसका दरवाजा नहीं खुला तो दरवाजा तोड़ा गया। यहां मेडिकल छात्रा का शव पंखे से लटका हुआ मिला। हालांकि शव के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि मृत छात्रा का परिवार मौत की वजह से बारे में मीडिया को कुछ नहीं बता रहा है।

बता दें कि पिछले साल नौ अगस्त को आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक महिला प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ रेप और हत्या का मामला सामने आने के बाद व्यापक विरोध प्रदर्शन हुए था। इस मामले में दोषी संजय रॉय को सियालदह की जिला एंव सत्र अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। हालांकि सीबीआई ने कोर्ट से संजय रॉय के लिए मौत की सजा की मांग की थी।

संजय रॉय को सियालदह कोर्ट ने 18 जनवरी को अगस्त 2024 में आरजी कर हॉस्पिटल की महिला ट्रेनी डॉक्टर का रेप करने और उसकी गला दबाकर हत्या करने का दोषी ठहराया था। (इनपुट: भाषा)

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article