Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 03, 2025, 19:23 IST
Khandwa News: खंडवा में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है. रोज़ाना 8-10 लोग कुत्तों के हमले का शिकार हो रहे हैं. आनंद नगर में कुत्तों के झुंड ने एक गाय और उसके नवजात बछड़े पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया. न...और पढ़ें
इस मामले को देखते हुए पुलिस भी पहुंची
हाइलाइट्स
- आवारा कुत्तों ने गाय और उसके बछड़े पर हमला किया.
- नगर निगम की लापरवाही पर उठे सवाल.
- जनवरी में 230 लोग श्वान हमलों से घायल हुए.
खंडवा. आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. गली-मोहल्लों से लेकर मुख्य मार्गों तक घूम रहे कुत्तों के कारण लोगों में दहशत का माहौल है. कुत्तों के काटने से हर दिन आठ से दस लोग जिला अस्पताल में इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. इसके बावजूद श्वानों को पकड़ने और उनके बधियाकरण के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं, जिससे यह समस्या और भी गंभीर होती जा रही है.
अब कुत्तों का खतरा केवल इंसानों तक ही सीमित नहीं रहा. आनंद नगर के आनंदेश्वर मंदिर के पास शुक्रवार रात कुत्तों के झुंड ने एक गाय और उसके नवजात बछड़े पर हमला कर दिया. उस समय गाय अपने बछड़े को जन्म दे रही थी. इस हमले में गाय और उसके बछड़े दोनों की मौत हो गई.
नगर निगम की लापरवाही पर उठे सवाल
समाजसेवी लव जोशी ने बताया कि नगर निगम को घटना की जानकारी देने के बावजूद शाम तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. लगभग पांच बजे निगम की टीम ने आकर गाय और बछड़े के शव को उठाया. लव जोशी ने गोपालकों से अपील की कि गर्भवती गायों को इस अवस्था में बाहर न छोड़ा जाए.
शहर में बढ़ते श्वान हमले, सीसीटीवी में कैद घटनाएं
कुछ दिनों पहले बुधवारा बाजार में एक श्वान ने महज एक मिनट में छह बाइक सवारों पर हमला कर दिया था. इस हमले में दो बाइक सवार सड़क पर गिर गए और बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई. यह घटना पास की दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
जनवरी के 15 दिनों में 230 लोग घायल
शहर में जनवरी के केवल 15 दिनों में ही 230 लोग श्वानों के हमलों का शिकार होकर घायल हुए हैं. यह आंकड़ा नगर निगम की लापरवाही को दर्शाता है, क्योंकि शहर में श्वानों के बधियाकरण के लिए करोड़ों रुपए की लागत से केंद्र बनाया गया है, जो पूरी तरह से बेकार साबित हो रहा है.
समाधान की मांग, नगर निगम पर सवाल
लव जोशी ने कहा कि हिंदू संगठन इस समस्या के समाधान के लिए नगर निगम और गोपालकों से बातचीत करेगा. उन्होंने सुझाव दिया कि नगर निगम को इन श्वानों को पकड़कर किसी जंगल में छोड़ देना चाहिए, क्योंकि जनता अब इस समस्या से परेशान हो चुकी है.
Location :
Khandwa,Madhya Pradesh
First Published :
February 03, 2025, 19:23 IST
प्रसव के समय ही कर कुत्तों ने कर दिया हमला; खौफनाक मंजर हुआ सीसीटीवी में कैद!