Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 03, 2025, 16:26 IST
Kota News : कुछ समय पहले तक आसमान को छू रहे लहसुन के भाव धड़ाम से जमीन पर आ गिरे हैं. कोटा की भामाशाह मंडी में पिछले दिनों तक 50 हजार रुपये प्रति क्विंटल बिकने वाला लहसुन अब 15 से 20 हजार रुपये तक आ गए हैं. इसस...और पढ़ें
हिमांशु मित्तल.
कोटा. कुछ समय पहले तक महंगाई की मार से रसोई से गायब हुआ लसहुन एक बार फिर से वापस अपनी उपस्थिति दर्ज कराने लग गया है. बीते दिनों मंडियों में 35000 से 50000 रुपये प्रति क्विंटल बिकने वाला लहसुन अब धड़ाम हो गया है. अब इसकी कीमतें एक चौथाई के करीब आ गई है. इससे आम उपभोक्ताओं को तो राहत मिल गई है लेकिन लहसुन उत्पादक किसानों की आंखों में आंसू आ गए हैं. पकी पकाई फसल के औंधे मुंह गिरते दामों से किसान सहम से गए हैं.
राजस्थान में हाड़ौती को लहसुन पैदावार का गढ़ माना जाता है. इस बार यहां लहसुन की बंपर पैदावार हुई. वहीं बाजार में हाड़ौती के लहसुन की उतने ही बड़े पैमाने पर डिमांड भी रही. डिमांड के साथ लहसुन के जोरदार उत्पादन ने किसानों की बांछे खिला दी. लहसुन के दामों में आए जोरदार उछाल ने लहसुन उत्पादक किसानों की चांदी हो गई. इस बार लहसुन कोटा में स्थित एशिया की सबसे बड़ी मंडी मानी जाने वाली भामाशाह कृषि मंडी में 35000 से लेकर 50000 रुपये प्रति क्विंटल तक बिका. लेकिन अब वह दौर वापस चला गया है. लहसुन के भाव सामान्य स्तर आ गए हैं.
किसान खून के आंसू रो रहे हैं
लहसुन के दामों में अचानक आई गिरावट से किसान उदास हैं. इससे हाड़ौती के लहसुन उत्पादक किसानों का पूरा गणित बिगड़ गया है. अब लहसुन 13 से 15 हजार रुपये प्रति क्विंटल बिक रहा है. हालांकि उच्च क्वालिटी के लहसुन के भाव अभी भी करीब 20 हजार रुपये प्रति क्विंटल तक बनु हुए हैं. वहीं घटिया क्वालिटी का लहसुन तीन से पांच हजार रुपये प्रति क्विंटल भी बिक रहा है. लेकिन लहसुन के भावों में आई इस गिरावट से किसान खून के आंसू रो रहे हैं.
चायनीज लहसुन ने मार डाला
किसान और व्यापारी लहसुन के दामों में आई इस गिरावट की सबसे बड़ी वजह बाजार में आए चाइनीज लहसुन को मानते हैं. बाजार में चाइनीज लहसुन आने से हाड़ौती के लहसुन की डिमांड कम हो गई है. इसी वजह से किसानों को मिलने वाला लहसुन का भाव आधे से भी कम रह गया है. बहरहाल कोटा की भामाशाह मंडी समेत हाड़ौती की अन्य छोटी-बड़ी मंडियां लहसुन से भरी हुई है लेकिन अब ना तो खरीदार मिल रहे हैं और न ही भाव.
Location :
Kota,Kota,Rajasthan
First Published :
February 03, 2025, 16:26 IST