Last Updated:February 03, 2025, 16:20 IST
Viral Wedding Card News: एक अनोखा वेडिंग कार्ड इन दिनों लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है. ज्योतिष आर पिल्लई नाम के शख्स ने यह अनोखा वेडिंग कार्ड छपवाया है, जिसे देखकर कई लोगों का दिमाग चकरा गया.
हाइलाइट्स
- ज्योतिष आर पिल्लई ने अनोखा वेडिंग कार्ड छपवाया.
- शादी का कार्ड देखकर लोग चकरा गए.
- राशन कार्ड थीम वाला वेडिंग कार्ड वायरल हुआ.
शादी के कार्ड तो आपने बहुत देखे होंगे. इस बीच एक अनोखा वेडिंग कार्ड इन दिनों लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है. यह अनोखा वेंडिंग कार्ड केरल के इलंगमंगलम गांव में होने वाली एक शादी का है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जो भी इस वेडिंग कार्ड को देख रहा है, उसका दिमाग चकरा जा रहा है.
किनारुविला वीडू के ज्योतिष आर पिल्लई ने अपने वेडिंग कार्ड को राशन कार्ड की स्टाइल में डिजाइन करवाया है. इसका कारण उनका पारिवारिक राशन की दुकान से गहरा जुड़ाव है! बचपन से अपनी मां की दुकान पर हाथ बंटाने वाले ज्योतिष को गांव में ‘राशन दुकान का लड़का’ कहा जाता था. ऐसे में जब शादी की बारी आई, तो उन्होंने अपनी जड़ों से जुड़ाव दिखाने के लिए यह अनोखा तरीका अपनाया.
मातृभूमि में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, ज्योतिष की शादी 2 फरवरी को जी एच देविका से हुई, जो कोल्लम के कोट्टाराक्कारा से आती है. वहीं इस निमंत्रण कार्ड को डिजाइन करने में 11 दिन लगे. ज्योतिष विदेश में काम करते हैं, इसलिए उन्होंने फोन पर ही इस कार्ड के सारे निर्देश दिए. मजेदार बात यह है कि जब उनकी मां किसी को यह शादी का कार्ड बांटती हैं, तो कई लोग इसे असली राशन कार्ड समझ लेते हैं.
इस वेंडिंग कार्ड के मुख्य पन्ने पर दूल्हे और शादी की डिटेल है, जबकि उसके पीछे से प्रामाणिक राशन कार्ड जैसा छपा है, जिसमें परिवार के सदस्यों के नाम और रिश्ते लिखे गए हैं. वहीं इस निमंत्रण कार्ड के अंदर वाले पन्ने पर रचनात्मकता को सांस्कृतिक भावना के साथ मिलाया गया है.
ज्योतिष के परदादा भार्गवन पिल्लई, इलंगमंगलम में राशन की दुकान के मूल मालिक थे. बाद में, उनके पिता केके. रविंद्रन पिल्लई ने इसे संभाला. 2003 में उनके निधन के बाद से ज्योतिष की मां टी अंबिका दुकान चला रही हैं.
राशन कार्ड थीम वाली शादी के निमंत्रण के विचार को उनकी बहन ज्योतिलक्ष्मी और उनके पति साजिथ कुमार ने गर्मजोशी से समर्थन दिया, जिन्होंने इसे साकार करने में मदद की. इस रचनात्मक और दिल से किए गए काम ने स्थानीय समुदाय की कल्पना को आकर्षित किया है, जिससे ज्योतिष की शादी एक यादगार घटना बन गई है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 03, 2025, 16:20 IST
ज्योतिष ने छपवाया शादी का ऐसा कार्ड, देखते ही चकरा लोगों का दिमाग