Agency:Local18
Last Updated:February 03, 2025, 16:13 IST
Natural Farming Intercropping Benefits: पारंपरिक प्राकृतिक खेती से कृषिभूषण नागेश ननवरे ने सोलापुर में प्याज के साथ ज्वार की इंटरक्रॉपिंग कर 5 हजार रुपये के खर्च पर एक लाख रुपये कमाए. साथ ही 30 से 40 हजार रुपये...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- किसान नागेश ननवरे ने 5 हजार खर्च कर 1 लाख कमाए.
- प्याज और ज्वार की इंटरक्रॉपिंग से अधिक मुनाफा.
- 30-40 हजार की और कमाई की उम्मीद.
इरफान पटेल/सोलापुर: आजकल किसान खेतों में अंतरफसलीय खेती (inter cropping) करके अधिक से अधिक फायदा कमा रहे हैं. ऐसी ही खेती सोलापुर जिले के बीबी डारफेल गांव के कृषिभूषण किसान नागेश अर्जुन ननवरे ने की है. उन्होंने प्याज की फसल में ज्वार (ज्वार) की intercropping की है. इस खेती में 5 हजार रुपये का खर्च आया और ज्वार की बिक्री से अब तक एक लाख रुपये की कमाई हो चुकी है.
बता दें कि कृषिभूषण किसान नागेश अर्जुन ननवरे बीबी दारफळ में पारंपरिक तरीके से प्राकृतिक खेती कर रहे हैं. पिछले चार-पांच सालों से वे ज्वार की बिक्री कर रहे हैं. प्याज की बुवाई के दो से ढाई महीने बाद, उन्होंने 35 गुंठे जमीन में ज्वार की बुवाई की. ननवरे ने अक्टूबर महीने में टोकन पद्धति से ज्वार की बुवाई की. उन्होंने फुले मधुरा, कुची कुची, गूळभेंडी और सुरती इन चार प्रकार के ज्वार की खेती की.
कितना मिल रहा है दाम?
बता दें कि पारंपरिक तरीके से प्राकृतिक खेती करने के कारण खर्च कम है. वो ग्राहकों की मांग के अनुसार ज्वार बेचते हैं. ज्वार की बिक्री दाने सहित 170 रुपये प्रति किलो और बिना दाने के 280 रुपये प्रति किलो की दर से हो रही है. इस ज्वार की मांग सोलापुर जिले के साथ-साथ पुणे, हैदराबाद और मुंबई से भी है. प्राकृतिक तरीके से ज्वार की खेती करने के कारण ग्राहकों की मांग बढ़ रही है.
आंधी, बारिश, चमगादड़ सबसे पूर्व सैनिक ने जीती ‘जंग’! ऐसे उगाए अंगूर और कमाए 8 लाख रुपए
लाखों की कमाई
कृषिभूषण ननवरे ने कहा कि इस ज्वार की खेती में ननवरे को 5 हजार रुपये का खर्च आया. अब तक की बिक्री से एक लाख रुपये की कमाई हो चुकी है. बाकी बचे ज्वार से भी 30 से 40 हजार रुपये की कमाई होने की उम्मीद है, किसान नागेश ननवरे ने बताया कि किसानों को रासायनिक खेती की बजाय पारंपरिक तरीके से प्राकृतिक खेती और इंटरक्रॉपिंग पद्धति अपनानी चाहिए, जिससे खेती लाभदायक हो सकती है.
First Published :
February 03, 2025, 16:12 IST
खेती में लगाए 5 हजार, अब तक कमा चुका 1 लाख और 30-40 हजार कमाने की और उम्मीद