Agency:News18 Uttarakhand
Last Updated:February 04, 2025, 23:27 IST
National Games 2025: प्रतियोगिता का माहौल काफी अच्छा रहा. खिलाड़ियों में भी काफी उत्साह दिखा. 7 खिलाड़ी ऐसे थे, जो बेहोश हुए थे. उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया. इलाज के बाद सभी स्वस्थ हो गए. सभी ने प्रतियोगिता...और पढ़ें
कई खिलाड़ियों को मौसम में बदलाव की वजह से दिक्कत हुई.
अल्मोड़ा. उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेल (National Games 2025) जारी हैं. राज्य के कई जिलों में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जा रहा है. नेशनल गेम्स में पहली बार योग को जगह मिली. अल्मोड़ा में योगासन की प्रतियोगिताएं कराई गईं. हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में इसका आयोजन हुआ. 31 जनवरी से 4 फरवरी तक आयोजित प्रतियोगिता में 22 राज्यों के 171 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. अल्मोड़ा में खिलाड़ियों के साथ काफी परेशानियां देखने को मिलीं. कई खिलाड़ी ऐसे भी थे, जो बेहोश हो गए थे.
अल्मोड़ा जिले की क्रीड़ा अधिकारी महेशी आर्य ने लोकल 18 को बताया कि कई राज्यों के योग खिलाड़ी अल्मोड़ा पहुंचे थे. प्रतियोगिता का माहौल काफी अच्छा रहा. खिलाड़ियों में भी काफी उत्साह दिखा. 7 खिलाड़ी ऐसे थे, जो बेहोश हुए थे. उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया. इलाज के बाद सभी स्वस्थ हो गए. सभी ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. इसके अलावा एक टीम के कोच और एक टेक्निकल सदस्य को दिक्कत थी, उन्हें भी उपचार देकर छुट्टी दे दी गई.
ठंड ने बढ़ाई खिलाड़ियों की मुश्किलें
बताया जा रहा है कि अल्मोड़ा आने वाले खिलाड़ी यहां के सर्द वातावरण में ढल नहीं पाए, जिसकी वजह से उन्हें स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें हुईं. जो खिलाड़ी बीमार हुए, उनमें ज्यादातर दक्षिण भारतीय राज्यों से थे. वहां के गर्म और सामान्य तापमान के आदी खिलाड़ियों को यहां सर्दी महसूस हुई. कर्नाटक से आई खिलाड़ी अन्या ने लोकल 18 को बताया कि यहां पर काफी अच्छी सुविधा सभी खिलाड़ियों को दी गई, पर यहां का मौसम उनके अनुकूल नहीं होने की वजह से खिलाड़ियों को ज्यादा ठंड महसूस हो रही थी. यहां ज्यादा ठंड पड़ रही है, जिस वजह से खिलाड़ियों को एडजस्ट करने में काफी दिक्कतें हुईं. इस वजह से प्रतियोगिता के समय बॉडी वार्मअप होने में थोड़ी बहुत दिक्कत हुई. खिलाड़ियों को हीटर दिए गए थे. वहीं इसका एक कारण यह भी माना गया कि योगासन प्रतियोगिताओं को टेंट के भीतर कराया गया.
Location :
Almora,Uttarakhand
First Published :
February 04, 2025, 23:27 IST
अल्मोड़ा में योग के खिलाड़ी हुए थे बेहोश, क्रीड़ा अधिकारी ने बताई वजह