असम में कड़ी सुरक्षा के बीच पांच विधानसभा सीटों पर वोटों (Assam By Election Result 2024) की गिनती हो रही है. ताजा रुझानों के मुताबिक, राज्य की सभी पांच सीटों पर बीजेपी और उसके सहयोगी आगे चल रहे हैं. कांग्रेस के गढ़ समागुरी में कांग्रेस उम्मीदवार तंजील हुसैन आगे चल रहे हैं. ढोलाई, सिडली, बोंगाईगांव, बेहाली, सामागुरी सीटों पर उपचुनाव हुआ है.
ये भी पढ़ें- उपचुनाव की 46 सीटों का Result LIVE: गाजियाबाद से केदारनाथ, कहां जीत रहा कौन, मतगणना जारी
- ढोलाई से बीजेपी के निहार रंजन दास चल रहे आगे.
- सिडली ने यूपीपी,एल के निर्मल कुमार बह्मा आगे.
- बोंगाईगांव से एजीपी के दीप्तिमोई चौधरी आगे.
- बेहाली से बीजेपी की दिगांता घाटोवाल आगे.
- सामागुरी से बीजेपी के तंजील हुसैन आगे
असम की 5 सीटों पर उपचुनाव का रिजल्ट
कैबिनेट मंत्री समेत पांच विधायकों के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद असम की पांच सीटें एक खाली हुई थीं. इनमें सत्तारूढ़ बीजेपी के दो विधायक शामिल हैं, जिनमें एक कैबिनेट मंत्री भी शामिल है, गठबंधन सहयोगियों - असम गण परिषद (एजीपी) और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) के एक-एक विधायक और विपक्षी कांग्रेस के एक विधायक शामिल हैं.
बीजेपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री परिमल शुक्लाबैद्य ने सिलचर लोकसभा सीट से सफलतापूर्वक चुनाव लड़ा और उनकी पिछली विधानसभा सीट धोलाई खाली हो गई. इस बीच, बीजेपी के एक अन्य वरिष्ठ नेता रंजीत दत्ता संसद के निचले सदन के लिए चुने गए. वे विधानसभा में बेहाली सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे थे.
असम की 5 सीटों पर कौन जीतेगा?
एजीपी ने इस बार संसद में पहली बार अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी. जब इसके वरिष्ठ नेता फणी भूषण चौधरी बारपेटा लोकसभा सीट से चुने गए थे. पार्टी ने राज्य में दो संसदीय क्षेत्रों में चुनाव लड़ा था हालांकि, वह धुबरी में कांग्रेस उम्मीदवार रकीबुल हुसैन से हार गए थे. चौधरी बोंगाईगांव विधानसभा क्षेत्र से छह बार विधायक रहे थे. जब एजीपी ने उन्हें संसदीय चुनाव लड़ने के लिए बारपेटा लोकसभा सीट से मैदान में उतारा, तो चौधरी के समर्थकों ने पार्टी के फैसले का विरोध किया था और चौधरी से बोंगाईगांव के विधायक बने रहने का आग्रह किया था.
कांग्रेस नेता रकीबुल हुसैन ने धुबरी लोकसभा सीट पर तीन बार के एआईयूडीएफ सांसद और पार्टी प्रमुख बदरुद्दीन अजमल को 10 लाख से अधिक वोटों के अंतर से हराया था, जिससे समगुरी विधानसभा सीट से पांच बार के विधायक के रूप में उनकी स्थिति मजबूत हो गई.
3 सीटों पर बीजेपी ने लड़ा चुनाव
इस बीच, सिडली के पूर्व विधायक, यूपीपीएल के जोयंता बसुमतारी ने भी कोकराझार सीट हासिल कर सुर्खियां बटोरीं. बीजेपी ने तीन विधानसभा सीटों - ढोलाई, समागुरी और बेहाली पर उपचुनाव लड़ा. डिप्लू रंजन सरमा को समागुरी में टिकट दिया गया, जबकि दिगंता घटोवार और निहार रंजन दास क्रमशः बेहाली और धोलाई विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी के लिए लड़ रहे हैं.
सत्तारूढ़ पार्टी के दो सहयोगी दल असम गण परिषद (एजीपी) ने बोंगाईगांव विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव लड़ा, जबकि यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) ने सिदली सीट पर अपना उम्मीदवार उतारा. दूसरी ओर, कांग्रेस पार्टी ने सभी पांच विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)