मुंबई. शेयर बाजार के लिए पिछले कुछ दिनों से लगातार बुरी खबरें आई हैं. विदेशी निवेशकों की बिकवाली, महंगाई का बढ़ता आंकड़ा और अडाणी ग्रुप पर लगे आरोपों से मार्केट बुरी तरह टूट गया है. इन सबके बीच एक अच्छी खबर आई है जो बाजार में नई जान फूंक सकती है. दरअसल, इंटरनेशनल ब्रोकरेज हाउस गोल्डमैन सेस ने निफ्टी पर बड़ा टारगेट प्राइस दिया है. गोल्डमैन सेस का मानना है कि निफ्टी के 2025 के अंत तक 27,000 के शिखर पर पहुंच सकता है. अमेरिकी इन्वेस्टमेंट बैंक को उम्मीद है कि अगले तीन महीनों तक निफ्टी 24000 के दायरे में रहेगा. इकोनॉमी में आ रही तेजी से मार्केट में अच्छी रिकवरी देखने को मिलेगी.
‘इंडिया स्ट्रैटेजी’ रिपोर्ट में क्या खास
गोल्डमैन सेस ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट ‘इंडिया स्ट्रैटेजी’ में माना है कि भारतीय बाजार फंडामेंटली मजबूत हैं फिलहाल डॉमेस्टिक ग्रोथ के मोर्च पर चक्रीय मंदी से गुजर रहे हैं. अपनी रिपोर्ट में इस इन्वेस्टमेंट बैंक ने कहा कि वह भारतीय बाजार पर बुलिश है.
इन सेक्टर्स पर दांव लगाने की सलाह
गोल्डमैन सेस अपनी रिपोर्ट में इन्फोटेक से लेकर फार्मा सेक्टर पर ओवरवेट है. इन सेक्टर्स में निर्यातकों को स्थिर/सुधरती मांग, कमजोर रुपये से ईपीएस टेलविंड और डिफेंसिव विशेषताओं के आधार पर मार्केट वेट बढ़ाया है. ब्रोकरेज हाउस ने यह निवेशकों को क्वालिटी ग्रोथ और अर्निंग विजिबिलिटी पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार को लेकर यहां दी गई राय ब्रोकरेज रिपोर्ट पर आधारित है. चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें.)
Tags: Adani Group, Business news, Share market
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 10:00 IST