शिमला. हिमाचल प्रदेश के शिमला की एक और बेटी ने कमाल किया है. भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट कमांडर प्रिया कायथ (Priya Kaith) को मिसेज इंडिया लिगेसी-2024 खिताब से नवाजा गया. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) ने भी उन्हें बधाई दी है.
जानकारी के अनसार, हिमाचल प्रदेश के शिमला के रोहडू के दलगांव की प्रिया कायथ इंडियन नेवी में नौकरी करती हैं. उन्होंने मिसेज इंडिया लिगेसी-2024 कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया था. अब उन्होंने यह खिताब अपने नाम किया. अब वह मिसेज यूनिवर्स-2025 की तैयारी में जुट गई हैं.
बताया जा रहा है कि मिसेज इंडिया लिगेसी-2024 कॉम्पिटिशन दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में आयोजित किया था और प्रिया कायथ ने पहली बार हिस्सा लेते हुए खिताब अपने नाम किया. ऐसा कारनामा करने वाली वह प्रदेश की पहली महिला बन गई है. मौजूदा समय में प्रिया नौसेना में लेफ्टिनेंट कमांडर हैं. उनके पति भी भारतीय सेना में मेजर हैं. इससे पहले, प्रिया मिस टैलेंट हिमाचल और मिस नॉर्थ इंडिया रह चुकी हैं. प्रिया की शादी देहरादून के रहने वाले मेजर प्रशांत भंडारी से हुई है. प्रिया ने हमीरपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और वह कराटे में ब्लैक बैल्ट रह चुकी हैं.
Tags: Beauty Tips, Miss India Crown winner
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 15:12 IST