कोलकाता: आजकल की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में हेल्दी रहना एक चैलेंज बन गया है, लेकिन ABC जूस आपकी हेल्थ के लिए गेम चेंजर हो सकता है. ये खास जूस, जो सेब, चुकंदर और गाजर के मिक्स से बनता है, एंटीऑक्सीडेंट, फाइबर और विटामिन्स से भरपूर है. इसके साथ ही इसमें फोलेट, नियासिन, जिंक, कॉपर, मैग्नीशियम, पोटैशियम, फॉस्फोरस, आयरन और कैल्शियम जैसे मिनरल्स भी होते हैं.
Nutritionist का क्या है कहना?
न्यूट्रिशनिस्ट केका मोंडल के मुताबिक, ABC जूस शरीर में पानी और मिनरल्स की कमी को पूरा करता है. ये न सिर्फ हेल्थ को बूस्ट करता है बल्कि टॉक्सिन्स को भी बाहर निकालता है.
एबीसी जूस के फायदे (ABC Juice Benefits)
इम्यूनिटी बूस्टर: ABC जूस आपकी इम्यूनिटी को स्ट्रॉन्ग बनाने में मदद करता है. ये शरीर में व्हाइट ब्लड सेल्स और हीमोग्लोबिन की प्रोडक्शन को बढ़ाता है. इसके साथ ही ये शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है, जिससे आप ज्यादा एनर्जेटिक महसूस करेंगे.
ग्लोइंग स्किन और हेल्दी हेयर: युवाओं के लिए ग्लोइंग स्किन और शाइनी हेयर हमेशा प्रायोरिटी होते हैं. ABC जूस में मौजूद विटामिन्स और मिनरल्स आपकी स्किन को सॉफ्ट और हेल्दी रखते हैं. ये एंटी-एजिंग में भी मदद करता है और बालों की ग्रोथ को प्रमोट करता है.
सिर्फ सुबह ही नहीं शाम को भी पीएं ये चाय! पाएं टॉनिक जैसा असर, चांदी की तरह चमकेगी त्वचा और बाल
पाचन के लिए वरदान: अगर आपको पाचन की समस्या है, तो ABC जूस आपके लिए परफेक्ट है. इसमें मौजूद फाइबर डाइजेशन में मदद करता है और कब्ज को दूर करता है.
आंखों की रोशनी बढ़ाए: स्क्रीन टाइम के बढ़ते दौर में आंखों की केयर बेहद जरूरी है. ABC जूस आंखों की थकान को कम करता है और विज़न को सुधारता है.
शुगर ड्रिंक्स का हेल्दी अल्टरनेटिव: ABC जूस मार्केट में मिलने वाले शुगर-लोडेड ड्रिंक्स का हेल्दी ऑप्शन है. इसमें मौजूद कैरट का पोटैशियम नमकीन खाने की क्रेविंग को भी कम करता है.
Tags: Local18, Special Project
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 15:28 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.