जहां मर्जी ले जाओ, कुछ भी खोद दो.. मस्क ने बना ली धरती का सीना चीरने वाली मशीन

4 hours ago 1

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

दुनिया

/

जहां मर्जी ले जाओ, कुछ भी खोद दो... एलन मस्क ने बना ली धरती का सीना चीरने वाली महा मशीन, जिसे बस फिल्मों में देखना होगा

एक ऐसी महा मशीन, जिसे आप कही भी ले जा सकते हैं और कहीं भी खुदाई शुरू कर सकते हैं. एक ऐसी महा मशीन जो आपने जेम्स बॉन्ड जैसी साइंस फिक्शन फिल्मों में ही देखी हो गई. एलन मस्क की द बोरिंग कंपनी ने अब वैसी ही मशीन बना ली है.

इस मॉन्स्टर मशीन का नाम प्रूफ्रॉक-3 रखा गया है. द बोरिंग कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि प्रूफ्रॉक-3 ‘दि मॉन्स्टर” पर अंतिम जांच से गुजर रहा है. एक बार यह पूरा हो जाने के बाद, प्रूफ्रॉक-3 सीधे जमीन पर उतरेगा और खुदाई शुरू कर देगा. इसके लिए किसी भी तरह की तैयारी की ज़रूरत नहीं होगी!

Prufrock-3 undergoing last checks connected “The Monster.”

Once complete, Prufrock-3 volition motorboat straight into the crushed and commencement digging – zero civilian tract prep needed! pic.twitter.com/OzUXHKj527

— The Boring Company (@boringcompany) November 15, 2024

वहीं कंपनी के मालिक एलन मस्क ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, ‘बोरिंग कंपनी के इंजीनियरों ने एक नई टनल बोरिंग मशीन बनाई है, जो बिना किसी तैयारी के कहीं भी खुदाई शुरू कर सकती है (ये बहुत बड़ी बात है).’

बता दें कि मॉन्स्टर एक ऐसी मशीन है, जिसके जरिये प्रूफ्रॉक को चलाया जाता है. इससे द बोरिंग कंपनी बहुत तेज़ी से सुरंगों की खुदाई शुरू कर सकती है. एलन मस्क का इस मशीन के पीछे बड़ा प्लान है. दरअसल वह अगले 2 साल में मंगल ग्रह पर स्टारशिप भेजने की योजना बना रहे हैं. इस स्टारशिप की मानव रहित उड़ानों के बारे में पूछे जाने पर मस्क ने कहा कि अंतरिक्ष यान टेस्ला साइबरट्रक्स और ऑप्टिमस रोबोट को शुरू करने के लिए परिवहन करेगा.

वह मंगल ग्रेह पर इन प्रूफ्रॉक मशीनों के जरिये खुदाई करने की योजना बना रहे हैं. दरअसल इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने इसे एक दिलचस्प आइडिया बताया था. मस्क की द बोरिंग कंपनी के पास प्रूफ्रॉक टीबीएम मशीनों की एक पूरी श्रृंखला है. इन मशीनों से एक हफ्ते में 1 मील से अधिक की खुदाई का लक्ष्य रखा गया है.

Tags: Elon Musk, US News

FIRST PUBLISHED :

November 22, 2024, 21:18 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article