नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया कैसा प्रदर्शन करेगी इस पर सबकी नजर जमी थी. पर्थ में पहला मुकाबला शुरू हुआ और भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पहली बाजी मारी. टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी लेकिन बल्लेबाजों ने धोखा दे दिया. पूरी टीम महज 150 रन पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने दम दिखाया तो भारतीय गेंदबाजों ने एक कदम आगे बढ़कर मेजबान टीम को बेदम कर दिया. भारत की गेंदबाजी ऑस्ट्रेलिया से ना सिर्फ बेहतर नजर आई बल्कि दबदबा जमाते भी दिखे.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेला जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन गेंदबाजों की चांदी रही. पहले भारतीय टीम पर मेजबान टीम के तेज गेंदबाजों ने करारा वार किया इसके बाद कंगारुओं पर टीम इंडिया के पेसर ने हमला बोला. भारतीय टीम ने अपने 6 विकेट 73 रन के स्कोर पर गंवाया था तो ऑस्ट्रेलिया 67 रन पर ही 7 विकेट गिर गए. भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों ने डरा डराकर मेजबान टीम के बल्लेबाजों की हालत खराब कर दी.
आंखे दिखा रहे नए खिलाड़ी, मेजबान बने भीगी बिल्ली
एक वक्त था जब ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली विदेशी टीम पर मेजबान खिलाड़ी चढ़े रहते थे और स्लेजिंग करते करते नाक में दम कर देते थे. भारतीय टीम ने यह मामला एक दम से उल्टा कर दिया है. तेज गेंदबाज ना सिर्फ कंगारू बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा रहे हैं बल्कि उनको मैदान पर आंखे भी दिखा रहे हैं.
मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा मार्नुस लाबुशेन और ट्रेविस हेड जैसे बल्लेबाजों के सामने आंखे दिखाते आए तो मेजबान टीम के खिलाड़ी पीछे हट जाते हैं. टीम इंडिया के गेंदबाज उनको घूरते नजर आते हैं और ऑस्ट्रेलियाई सिर झुकाकर बल्लेबाजी पर ध्यान लगाते हैं. पहले दिन के खेल में कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट झटके जबकि सिराज के खाते में दो विकेट थे. डेब्यू कर रहे हर्षित राणा ने ट्रेविस हेड को क्लीन बोल्ड कर अपने टेस्ट करियर का पहला विकेट हासिल किया.
Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Marnus Labuschagne, Mohammed siraj
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 15:50 IST