आईपीएल में एक साथ दिखेगी जड्डू-अश्विन की नंबर वन जोड़ी

1 hour ago 1

नई दिल्ली. आर अश्विन और रवींद्र जडेजा की स्पिन जोड़ी आईपीएल में एक साथ खेलती हुई नजर आएगी. अश्विन को आईपील 2025 मेगा ऑक्शन के पहले दिन चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने साथ 9.75 करोड़ में खरीदा. दोनों खिलाड़ी एक साथ एक टीम के लिए स्पिन की जाल में बैटर्स को फंसाती हुई नजर आएगी. इसके अलावा इन्हें न्यूजीलैंड के उभरते हुए ऑलराउंडर रचिन रवींद्र का साथ मिलेगा जिन्हें सीएसके ने 4 करोड़ में अपने साथ जोड़ा. सीएसके ने रचिन को आरटीएम कार्ड के तहत जोड़ा. पंजाब किंग्स ने इस खिलाड़ी पर 3.20 करोड़ की बोली लगाई. जिसके बाद सीएसके ने आरटीएम का यूज करते हुए पंजाब के 4 करोड़ से मैच कर लिया.

सउदी अरब के जेद्दा में जारी दो दिवसीय ऑक्शन के पहले दिन कई खिलाड़ी मालामाल हुए. अश्विन और रचिन पहले भी सीएसके का हिस्सा रह चुके हैं. दोनों की घर वापसी हुई है. इससे पहले अश्विन राजस्थान रॉयल्स की ओर से पिछले सीजन में खेले थे. राजस्थान ने अश्विन को रिटेन नहीं किया. उसने युवा खिलाड़ियों यशस्वी जायसवाल, रियान पराग और ध्रुव जुरेल जैसे खिलाड़ियों पर विश्वास जताया. अश्विन और युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी ने नीलामी के लिए छोड़ दिया था.

जा आज तेरा दिन है… विराट कोहली ने यशस्वी जायसवाल को दिया धक्का, वजह जानकर आप भी कहेंगे वाह

ओपनिंग करोगे-हां, छठे नंबर पर जाओगे-हां, कीपिंग करोगे-हां… खिलाड़ी एक और काम अनेक

ऑलराउंडर की क्षमता रखते हैं अश्विन
ऑक्शन से पहले ही कहा जा रहा था कि सीएसके उन्हें इस बार अपने साथ जोड़ेगी. अश्विन और जडेजा की जोड़ी सीएसके की ओर से 2015 के बाद पहली बार एक साथ येलो जर्सी में खेलती हुई नजर आएगी. अश्विन ने इससे पहले अपने यूट्यूब चैनल पर मॉक ऑडिशन में खुद को सीएसके के लिए बेच दिया था. 38 साल के अ श्विन ने 2008 में आईपीएल में डेब्यू किया था. अश्विन एक ऑलराउंडर हैं जो बैटिंग और बॉलिंग कर सकते हैं.

अश्विन पिछले सीजन राजस्थान रॉयल्स के साथ थे
अश्विन ने 211 आईपीएल मैचों में 180 विकेट लिए हैं. साथ ही उन्होंने 800 रन भी बनाए. यह ऑफ स्पिनर पहली बार लाइमलाइट में तब आया जब चेन्नई सुपरकिंग्स ने इसे अपने साथ जोड़ा. साल 2010 में उन्होंने प्रभावित किया. उन्होंने सीएसके को 2010 और 2011 में ट्रॉफी दिलाने में अहम भूमिका निभाई. अश्विन ने छह साल इस फ्रेंचाइजी में बिताया. उसके बाद वह 2016 में राइजिंग पुणे जॉइंट में चले गए जब सीएसके पर दो साल का बैन लगा. अश्विन पुणे से पंजाब पहुंचे जहां उन्होंने कुछ मैचों में कप्तानी की. इसके बाद उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की ओर से आखिरी सीजन खेला है.

Tags: IPL, IPL Auction, R ashwin, Ravindra jadeja

FIRST PUBLISHED :

November 24, 2024, 19:58 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article