Last Updated:February 08, 2025, 11:20 IST
IBPS SO Mains Result: आईबीपीएस एसओ मेंस परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी हो गया है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर सरकारी रिजल्ट चेक कर सकते हैं. आईबीपीएस एसओ मेंस रिजल्ट 14 फरवरी 2025 तक डाउनलोड किया जा सकता ...और पढ़ें
![आईबीपीएस एसओ मेंस रिजल्ट जारी, ibps.in पर करें चेक, मार्च में होगा इंटरव्यू आईबीपीएस एसओ मेंस रिजल्ट जारी, ibps.in पर करें चेक, मार्च में होगा इंटरव्यू](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/IBPS-SO-Mains-Result-2025-02-bef836ebcfc6ac6d5f7a6d914df5ba3b.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
IBPS SO Mains Result: मेरिट लिस्ट इंटरव्यू के बाद जारी की जाएगी
हाइलाइट्स
- आईबीपीएस एसओ मेंस रिजल्ट ibps.in पर चेक कर सकते हैं.
- रिजल्ट 14 फरवरी 2025 तक डाउनलोड करें.
- सफल उम्मीदवारों का इंटरव्यू फरवरी/मार्च में होगा.
नई दिल्ली (IBPS SO Mains Result). आईबीपीएस एसओ मेंस रिजल्ट इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर अपलोड कर दिया गया है. आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स मेंस परीक्षा परिणाम की कटऑफ भी जल्द ही जारी कर दी जाएगी. उम्मीदवार 14 फरवरी 2025 तक आईबीपीएस एसओ मेंस रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं. इसके बाद सरकारी रिजल्ट लिंक को इनएक्टिव कर दिया जाएगा.
आईबीपीएस एसओ मेंस लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को फाइनल राउंड यानी बैंक इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. आईबीपीएस एसओ इंटरव्यू फरवरी/मार्च 2025 में होने की उम्मीद है. इसके बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी (Sarkari Result). आईबीपीएस एसओ मेरिट लिस्ट में जिन अभ्यर्थियों का नाम होगा, वही सरकारी नौकरी के पात्र माने जाएंगे. आईबीपीएस एसओ के लिए फाइनल सिलेक्शन मेंस एग्जाम और इंटरव्यू में परफॉरमेंस के आधार पर किया जाता है.
How to Download IBPS SO Mains Result: आईबीपीएस एसओ रिजल्ट 2024 कैसे डाउनलोड करें?
आईबीपीएस एसओ मेंस रिजल्ट (IBPS Result) डाउनलोड करने के लिए नीचे लिखे स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं-
1- आईबीपीएस एसओ मेंस रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर विजिट करें.
2- वेबसाइट के होमपेज पर ‘Result presumption of online main introspection for CRP SPL XIV’ लिंक पर क्लिक करें.
3- आईबीपीएस एसओ लिंक क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा. वहां रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड एंटर करके ‘लॉग इन’ करें.
4- इतना करते ही बैंक सरकारी रिजल्ट स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा. उसे डाउनलोड कर लें. आप फ्यूचर रेफरेंस के लिए उसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.
IBPS Interview Preparation Tips: आईबीपीएस इंटरव्यू की तैयारी कैसे करें?
आईबीपीएस एसओ की मेरिट लिस्ट मार्च में इंटरव्यू के बाद जारी होगी. दरअसल, आईबीपीएस मेरिट लिस्ट मेंस परीक्षा और इंटरव्यू के मार्क्स को मिलाकर तैयार की जाती है. आईबीपीएस एसओ मेरिट लिस्ट में उन उम्मीदवारों के नाम होंगे, जिन्हें बैंक में सरकारी नौकरी के लिए चुना जाएगा. आईबीपीएस एसओ मेंस परीक्षा में सफल अभ्यर्थी मॉक इंटरव्यू के जरिए बैंक इंटरव्यू की तैयारी कर सकते हैं. इसके लिए करेंट अफेयर्स पर अच्छी पकड़ होना जरूरी है. अपने क्षेत्र से जुड़े प्रश्नों के लिए भी तैयार रहें.
यह भी पढ़ें- खत्म होने वाला है इंतजार, इस दिन आएगा जेईई मेन रिजल्ट, देखें लेटेस्ट अपडेट
First Published :
February 08, 2025, 11:20 IST