आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में अनिल कपूर की फ़िल्म सूबेदार की शूटिंग जोर-शोर से चल रही है. मंगलवार को जयपुर हाउस के ज्वाला टॉकीज के पास सुबह शूटिंग शुरू हुई. सेट पर अनिल कपूर की झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में फैंस जुट गए. फिल्म की शूटिंग के लिए जयपुर हाउस में तीन दिन का सेटअप लगाया गया है. सेटअप के चलते ट्रैफिक में भी बदलाव किया गया है. गांव के माहौल को दर्शाने के लिए खाली मैदान में गांव का सेट तैयार किया गया है. आसपास की दुकानों और गलियों में भी फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग की जाएगी. अनिल कपूर की एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब नजर आए.
भीड़ और ट्रैफिक कंट्रोल के लिए पुलिस ने किये इंतजाम
फिल्म से जुड़े लोगों की मानें तो फिल्म की शूटिंग आगरा में 15 दिनों तक चलेगी. आगरा के अलग-अलग लोकेशन्स पर शूटिंग की योजना है. अनिल कपूर को ग्रे जैकेट और काली पैंट में डिफेंडर कार से उतरते देख फैंस में खासा उत्साह देखा गया. लोग अपने घरों की बालकानियों से झांक कर अनिल कपूर की एक झलक पाने को बेताब नजर आए. हालांकि, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस भी मुस्तैद है.
जयपुर हाउस की तरफ जाने वाले रास्ते को यातायात की नजर से सुगम बनाने का प्रयास भी किया जा रहा है जिससे शूटिंग के दौरान किसी भी प्रकार की रुकावट न आए.
सूबेदार: परिवार, समाज और संघर्ष की कहानी
सूबेदार एक एक्शन-ड्रामा फिल्म है जिसमें अनिल कपूर सूबेदार अर्जुन मौर्य का किरदार निभा रहे हैं. यह कहानी एक पूर्व सैनिक के जीवन पर आधारित है जो अपनी बेटी (राधिका मदान द्वारा निभाया गया किरदार) के साथ रिश्तों को सुधारने और समाज की समस्याओं से लड़ने की कोशिश करता है. फिल्म का निर्देशन सुरेश त्रिवेणी कर रहे हैं और इसे प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा. फिल्म को लेकर शहर में उत्साह का माहौल है और आगरा के लोग शूटिंग का लुत्फ उठा रहे हैं.
Tags: Agra news, Agra quality today, Anil kapoor, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 22:31 IST