Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 07, 2025, 19:00 IST
Peanut farming tips : ये रोग फसल के शुरुआती दौर में लगता है. अगर ये एक बार लग गया तो पौधों को पनपने नहीं देता. पत्तियों पर छोटे-छोटे गहरे कत्थई रंग के गोल-गोल धब्बे बनेंगी और वो धीरे-धीरे गिरने लगती हैं.
मूंगफली में यह रोग लगने से पहले ही कर ले उपचार
हाइलाइट्स
- मूंगफली की फसल में उकठा रोग से सावधान रहें.
- बीज का उपचार ट्राइकोडर्मा से करें.
- उकठा रोग से उत्पादन 10-50% तक कम हो सकता है.
कन्नौज. अपने यहां मूंगफली की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है. मूंगफली हमेशा डिमांड में रहने वाली उपज है. किसानों का इसके प्रति आकर्षण का कारण भी डिमांड ही है. कुछ तौर तरीकों में बदलाव कर किसान भाई मूंगफली की अच्छी उपज हासिल कर सकते हैं. जायद के मौसम में मूंगफली की खेती करने जा रहे किसानों के लिए ये सलाह बड़े काम की साबित हो सकती है. इस बारे में लोकल 18 ने कन्नौज कृषि केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. सुशील कुमार से बातचीत की.
कृषि वैज्ञानिक डॉ. सुशील कहते हैं कि जायद में मूंगफली की खेती करने वाले किसान भाई उकठा नामक रोग से सावधान रहें, ये फसल की शुरुआती दौर में लगता है. अगर ये रोग लग गया तो फसल को पनपने नहीं देता, जिससे किसानों को बड़ा नुकसान होता है. शुरुआत में ही इसे रोक कर इस रोग से निजात पाई जा सकती है.
गोल-गोल धब्बे
मूंगफली में उकठा रोग, फफूंद से होने वाली बीमारी है. ये रोग पौधे उगने के 3-6 हफ्ते बाद पत्तियों पर दिखने लगता है. इस रोग से मूंगफली का उत्पादन 10-50 प्रतिशत तक कम हो सकता है. मूंगफली में उकठा रोग के कारण पत्तियों पर छोटे-छोटे गहरे कत्थई रंग के गोल-गोल धब्बे बनते हैं, कुछ पत्तियां पीली पड़ जाती हैं. रोग बढ़ने पर पत्तियां धीरे-धीरे गिरने लगती हैं.
क्या करें उपाय
मूंगफली की फसल को उकठा रोग को बचाने के लिए इसके बीज का उपचार ट्राइकोडर्मा से कर लेना चाहिए. मानक के अनुसार बीज का उपचार करके ही उसे बोना चाहिए. ऐसा करने पर इस रोग से बहुत हद तक फसल को बचाया जा सकता है.
बोने से पहले
कृषि वैज्ञानिक डॉ. सुशील कुमार के अनुसार, जायद के मौसम में किसान भाई बड़े पैमाने पर मूंगफली की खेती करते हैं. इस दौरान उकठा रोग उन्हें काफी परेशान करता है. किसान इस रोग से अपनी फसल को बचाना के लिए एक साधारण सा उपाय फसल बोने से पहले ही कर लें. ये उपाय है मूंगफली के बीज का ट्राइकोडर्मा से उपचार. ऐसा करके किसान भाई रोगरहित अच्छा उत्पादन पा सकते हैं.
Location :
Kannauj,Uttar Pradesh
First Published :
February 07, 2025, 19:00 IST
आधी कर देगा मूंगफली की पैदावार, लाइलाज होने से पहले ही रोकें ये रोग