मिथिलेश गुप्ता, इंदौर/उज्जैन. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 21 नवंबर को उज्जैन और इंदौर को लेकर बड़ी घोषणाएं कीं. उन्होंने कहा कि भोपाल के बाद अब इंदौर से भी बीआरटीएस को तोड़ दिया जाएगा. इसके लिए जो भी तरीका अपनाना होगा उसे अपनाया जाएगा. लेकिन, इंदौर से बीआरटीएस हटाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार कोर्ट के सामने पक्ष रखेगी. बीआरटीएस हटने के बाद भोपाल की ट्रैफिक व्यवस्था सुधरी है. इसे लेकर इंदौर से भी लगातार शिकायतें मिल रही हैं. जनप्रतिनिधि भी चाहते हैं कि इंदौर से बीआरटीएस हटाया जाए. इंदौर में जहां ट्रैफिक समस्या आ रही है वहां फ्लाई ओवर और ब्रिज बनाकर समस्या को खत्म किया जाएगा.
सीएम डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में प्रदेश की पहली मेडिसिटी का भूमि पूजन किया. इस मेडिसिटी में 550 बेड की क्षमता वाला हॉस्पिटल, जनरल और सुपर स्पेशिएलिटी ओपीडी, सुपर स्पेशिएलिटी-मल्टी स्पेशिएलिटी अस्पताल, डायग्नोस्टिक सेंटर, फार्मेसी, वेलनेस सेंटर, मेडिकल एजुकेशन-रिसर्च सेंटर, आयुष अस्पताल, पैरामेडिकल कॉलेज, इको-फ्रेंडली इन्फ्रास्ट्रक्चर होगा. इसके साथ ही इस मेडिसिटी के खुलने से मेडिकल की 150 सीटें बढ़ जाएंगीं. इसके साथ ही यहां टूरिज्म का भी विकास होगा.
और भी मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे- सीएम यादव
भूमि पूजन के मौके पर सीएम यादव ने कहा कि पहले प्रदेश में 5 मेडिकल कालेज थे, अब 17 हैं. कई नए प्राइवेट मेडिकल कॉलेज और बन रहे हैं. लोगों को एयर एंबुलेंस की सुविधा भी मिल रही है. आज प्रदेश में 5000 से ज्यादा मेडिकल की सीट हो गई हैं. सरकार 5 आयुर्वेदिक कालेज भी जल्द शुरू करेगी. उन्होंने कहा कि इस बात की संभावना भी है कि साल 2025 मे उज्जैन को एम्स भी मिल जाए. उज्जैन में होम्योपैथीक कालेज भी खुलेगा.
Tags: Indore news, Mp news, Ujjain news
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 17:53 IST