Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 07, 2025, 13:20 IST
Sagar News: सागर जिले के गावरी गांव के इस लड़के ने YSCL क्रिकेट लीग में शानदार प्रदर्शन किया, जिसके बाद बीसीसीआई ने उनकी ट्रेनिंग का खर्च उठाने का निर्णय लिया, जिसके बाद परिवार और गांव में खुशी का माहौल है.
निखिल शाक्य
हाइलाइट्स
- निखिल शाक्य ने YSCL लीग में शानदार प्रदर्शन किया।
- बीसीसीआई निखिल की ट्रेनिंग का खर्च उठाएगा।
- निखिल के परिवार और गांव में खुशी का माहौल है।
सागर. किसी ने सही कहा है कि प्रतिभाएं संसाधनों की मोहताज नहीं होतीं. उन्हें बस एक मौका चाहिए और वे अपना हुनर दिखा देती हैं. ऐसा ही कुछ सागर जिले के छोटे से गांव गावरी के युवक ने कर दिखाया है. 20 साल के निखिल शाक्य ने क्रिकेट की दुनिया में कदम रखकर कमाल कर दिया है. YSCL क्रिकेट लीग में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद अब उनकी आगे की ट्रेनिंग का खर्च बीसीसीआई उठाएगी. अगर वह यह ट्रेनिंग किसी दूसरी अकादमी से लेते, तो उन्हें 25 लाख रुपये खर्च करने पड़ते.
निखिल शाक्य सागर जिले के राहतगढ़ से करीब 3 किलोमीटर दूर गावरी गांव के रहने वाले हैं. उनके पिता बाबूलाल शाक्य गांव के कोटवार हैं और आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है. बाबूलाल किसी तरह परिवार का पालन-पोषण करते हैं. निखिल पहले शौकिया तौर पर दोस्तों के साथ गांव में क्रिकेट खेलते थे।.धीरे-धीरे उनके खेल में निखार आता गया. 2 साल पहले इंस्टाग्राम पर उन्हें एक लीग में आवेदन करने की जानकारी मिली, जिसका फॉर्म उन्होंने सबमिट कर दिया. ट्रायल हुआ और उनका चयन हो गया. हाल ही में स्टेट लेवल पर हुए टूर्नामेंट में उन्होंने तीन मैचों में शानदार प्रदर्शन किया, जिसके बाद उनका नेशनल में चयन हुआ. यह YSCL क्रिकेट लीग बीसीसीआई से जुड़ी है और इसमें खेलने वालों पर बीसीसीआई की नजर रहती है.
अपनी इस उपलब्धि पर निखिल शाक्य ने लोकल 18 से बात करते हुए कहा कि वे आगे चलकर इंडिया के लिए खेलना चाहते हैं और इसी सपने को लेकर दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. अभी जो लीग के माध्यम से ट्रेनिंग के लिए चयन हुआ है, उसकी तारीख 15 फरवरी को कंफर्म हो जाएगी कि उन्हें ट्रेनिंग कहां पर दी जाएगी और कितने समय की होगी. इसमें रहना, खाना और सीखना सब कुछ बीसीसीआई कराएगा.
निखिल को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में नेशनल टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा, तो अगले साल उन्हें आईपीएल ऑक्शन में जाने का भी मौका मिल सकता है. निखिल की इस उपलब्धि पर परिवार और गांव में खुशी का माहौल है. क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि आकाश सिंह राजपूत ने भी उन्हें बधाई दी और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.
Location :
Sagar,Madhya Pradesh
First Published :
February 07, 2025, 13:20 IST