इस एक्‍सप्रेसव के आगे पूर्वांचल एक्‍सप्रेसवे भी बौना, 750 किलोमीटर होगी लंबाई

2 hours ago 2

हाइलाइट्स

गोरखपुर से पानीपत सड़क मार्ग से जाने में साढे तेरह घंटे लगते हैं.गोरखपुर-पानीपत एक्‍सप्रेसवे से ट्रैवल टाइम 9 घंटे ही रह जाएगा. गोरखपुर-पानीपत एक्‍सप्रेसवे यूपी के 22 जिलों में से गुजरेगा.

नई दिल्‍ली. उत्‍तर प्रदेश का अब एक्‍सप्रेसवे प्रदेश कहना जाने लगा है. इसका कारण यूपी में देश के किसी भी अन्‍य राज्‍य के मुकाबले सर्वाधिक एक्‍सप्रेसवे का होना है. अब जल्‍द ही यूपी को एक ओर एक्‍सप्रेसवे की सौगात मिल सकती है. यूपी सरकार ने 750 किलोमीटर लंबे गोरखरपुर-पानीपत एक्‍सप्रेसवे को हरी झंडी दिखा दी है. यह एक्‍सप्रेसवे से देश के सबसे लंबे वर्तमान में उत्‍तर प्रदेश के सबसे लंबे एक्‍सप्रेसवे से दोगुना लंबा होगा. यह पूर्वी यूपी को न केवल पश्चिम यूपी से जोड़ेगा बल्कि पंजाब, दिल्‍ली और हरियाणा आना-जाना भी आसान होगा. अभी पानीपत से गोरखपुर जाने के लिए आगरा-लखनऊ एक्‍सप्रेसवे का इस्‍तेमाल करना पड़ता है. दोनों शहरों के बीच दूरी 910 किलोमीटर है.

गोरखरपुर-पानीपत एक्‍सप्रेसवे बन जाने से यह दूरी 140 किलोमीटर घट जाएगी. वर्तमान में कार से पानीपत से गोरखपुर जाने में साढे तेरह घंटे लगते हैं. लेकिन, नया एक्‍सप्रेसवे बन जाने से इस दूरी को तय करने में 9 घंटे ही लगेंगे. यूपी सरकार से हरी झंडी मिलेने के बाद अब NHAI इस 750 किमी लंबे मार्ग का प्रस्ताव तैयार करने में जुट गया है. ये गोरखपुर का तीसरा एक्सप्रेसवे होगा. उत्तर प्रदेश अब तक देश का सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे वाला राज्य बन चुका है. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे से राज्य में शानदार कनेक्टिविटी मिली है.

ये भी पढ़ें- आखिर टूटी एनएचएआई की नींद, नेशनल हाईवेज को चकाचक करने को उठाया बड़ा कदम

पहले शामली तक बनाने की थी योजना
हिन्‍दुस्‍तान टाइम्‍स की एक रिपोर्ट के अनुसार, NHAI परियोजना निदेशक ललित प्रताप पाल के मुताबिक, पहले गोरखपुर और शामली के बीच एक्सप्रेसवे की योजना थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर पानीपत तक कर दिया गया है.

ये नया एक्सप्रेसवे 340.9 किमी लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से भी दोगुना लंबा होगा. केंद्र और यूपी सरकार इस परियोजना के लिए बजट मुहैया कराने में सहयोग करेंगी. पहले एक्सप्रेसवे का शुरुआती बिंदु गोरखपुर के कैंपियरगंज और पिपरगंज से तय था, लेकिन अब इसे गोरखपुर के दक्षिणी हिस्से में शिफ्ट किया गया है ताकि गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे और लिंक एक्सप्रेसवे से बेहतर कनेक्टिविटी मिल सके.

यूपी के इन शहरों से गुजरेगा गोरखपुर-पानीपत एक्‍सप्रेसवे
गोरखपुर-पानीपत एक्‍सप्रेसवे यूपी के गोरखपुर, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, बहराइच, लखनऊ, सीतापुर, शाहजहांपुर, हरदोई, बदायूं, रामपुर, मुरादाबाद, बरेली, संभल, बिजनौर, अमरोहा, मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली जिलों से होते हुए पानीपत तक जाएगा.

Tags: Expressway New Proposal, Gorakhpur news, Infrastructure Projects, Purvanchal Expressway

FIRST PUBLISHED :

September 22, 2024, 13:48 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article