Agency:Local18
Last Updated:February 03, 2025, 14:05 IST
Maa Saraswati Idol connected Seed: नवद्वीप के आर्ट टीचर गौतम साहा ने सरस्वती पूजा 2025 पर सरसों के दाने पर 5.5 मिलीमीटर की देवी सरस्वती की मूर्ति बनाकर सबको चौंका दिया.
हाइलाइट्स
- गौतम साहा ने सरसों के दाने पर 5.5 मिमी की मां सरस्वती की मूर्ति बनाई.
- नवद्वीप के कलाकार गौतम साहा ने अपनी सूक्ष्म कला से सबको चौंकाया.
- मूर्ति देखने के लिए गौतम साहा के घर पर कई लोग आ रहे हैं.
नदिया: पश्चिम बंगाल के नवद्वीप के प्रतापनगर इलाके के कलाकार गौतम साहा, जो पेशे से एक आर्ट टीचर हैं, ने अपनी सूक्ष्म कला (Subtle art) से फिर सबको हैरान कर दिया. गौतम साहा ने बताया कि पिछले साल उन्होंने 8 मिलीमीटर की देवी सरस्वती की मूर्ति बनाई थी, इस बार उस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए एक सरसों के दाने पर 5.5 मिलीमीटर की देवी सरस्वती की मूर्ति बनाकर मां सरस्वती के प्रति अपनी श्रद्धा अर्पित की है. नवद्वीप शहर के प्रतापनगर इलाके के निवासी गौतम साहा, उम्र लगभग 57 साल, पेशे से एक आर्ट टीचर हैं. जानकारी के अनुसार, उनके पिता आकाशवाणी के गीतकार और शिक्षक थे. परिवार में पत्नी, बच्चे और दो बहनें हैं, जो लेखन, संगीत और शिक्षा से जुड़ी हैं. एक तरह से शिक्षा और कला से भरे परिवार से आए शिक्षक गौतम साहा.
कई देवी-देवताओं और महान व्यक्तियों की मूर्तियां बनाई
लोकल 18 से बात करते हुए उन्होंने बताया कि पिछले लॉकडाउन के समय से उन्होंने इस सूक्ष्म कला और सृजन का काम शुरू किया. पहले भी उन्होंने कभी मूंग दाल, कभी धान, कभी चॉक या चावल पर मिट्टी और रंग से मां काली, रवींद्रनाथ ठाकुर, महाप्रभु सहित विभिन्न देवी-देवताओं और महान व्यक्तियों की मूर्तियां बनाई हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने अपने घर में अपनी निपुण कला से सीमेंट से रवींद्रनाथ ठाकुर की पूर्ण आकार की मूर्ति से लेकर विभिन्न महान व्यक्तियों की मूर्तियों से सजाया है, जिसे एक छोटा सा खुला म्यूजियम भी कहा जा सकता है.
कुत्तियां बनीं मां, 7 बच्चे जन्मे! मालिक ने रिश्तेदारों और दोस्तों को बुलाकर दी नामकरण की पार्टी
पिछले 15 दिनों से दिन-रात एक करके उन्होंने इस बार एक सरसों के दाने पर 5.5 मिलीमीटर की मां सरस्वती की मूर्ति बनाई है. इसे बनाने में मिट्टी और रंग का उपयोग किया गया है. और इस बार भी नवद्वीप के कलाकार गौतम साहा ने अपनी इस कृति से सभी को चौंका दिया है. इस बार उनकी इस कृति को देखने के लिए उनके घर पर कई लोग आ रहे हैं.
First Published :
February 03, 2025, 14:05 IST
इस कलाकार की कला से सब हैरान! सरसों के दाने पर बना दी 'मां सरस्वती'