Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:January 24, 2025, 14:01 IST
Rajasthan Lado Incentive Scheme: राजस्थान में बालिकाओं के समग्र विकास को बढ़ावा देने के लिए लाडो प्रोत्साहन योजना चलाई जा रही है. इस योजना के तहत जन्म से लेकर 21 वर्ष की आयु पूर्ण करने तक कुल 1 लाख रुपये की प्रो...और पढ़ें
भीलवाडा. राजस्थान सरकार द्वारा बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न तरह की योजनाएं चलाई जा रही है, ताकि बेटियां पढ़-लिखकर सशक्त बन सके. बालिकाओं के समग्र विकास और समाज में उनकी सकारात्मक स्वीकार्यता को बढ़ावा देने के लिए लाडो प्रोत्साहन योजना चलाई जा रही है. इस योजना के तहत बालिकाओं को जन्म से लेकर 21 वर्ष की आयु पूर्ण करने तक कुल 1 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि 6 किस्तों में प्रदान की जाएगी. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चेतेंद्र पुरी गोस्वामी ने बताया कि जब बेटियां पढ़ेगी तो आगे चलकर आर्थिक रूप से मजबूत होगी. जिससे वो अपना और अपने परिवार का खर्च उठा सकती है.
इसके साथ ही वो अपने परिवार के जीवन में बदलाव लाकर अलग रूप से जी सकेंगी. लाडो योजना का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं के पालन-पोषण, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में लिंग भेद को समाप्त करना है. साथ ही, यह योजना संस्थागत प्रसव को प्रोत्साहन, मातृ और शिशु मृत्यु दर में कमी, शिशु लिंगानुपात में सुधार, बालिकाओं की उच्च शिक्षा सुनिश्चित करने और बाल विवाह को रोकने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्रता
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चेतेंद्र पुरी गोस्वामी ने बताया कि लाडो योजना के तहत समाज में बालिकाओं की स्थिति को सशक्त कर और उन्हें शिक्षा तथा स्वास्थ्य के बेहतर अवसर प्रदान उपलब्ध हो सकेगें. बालिका के वयस्क होने तक पहली 6 किस्तें बालिका के माता-पिता/अभिभावक के बैंक खाते में एवं सातवीं किस्त बालिका के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से ऑनलाईन हस्तांतररित किये जाएगें. उन्होंने बताया कि प्रसूता राजस्थान की मूल निवासी होनी चाहिए. वहीं बालिका का जन्म राजकीय चिकित्सा संस्थान अथवा जननी सुरक्षा योजना के अधिस्वीकृत निजी चिकित्सा संस्थान में हुआ हो. राशि की भुगतान डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से किया जाएगा.
इस तरह कर सकते हैं आवेदन
सबसे पहले आप इसके लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं. इसके बाद “लाडो (बालिका ) प्रोत्साहन योजना” में क्लिक करें और खोले. अब यहां पर सारी जानकारी भरकर सबमिट करें. यहां से प्राप्त रजिस्ट्रेशन नंबर या आवेदन पंजीयन नंबर को सेव लें. यह नंबर आपके मोबाइल में एसएमएस के द्वारा भी भेज दिया जायेगा. आप इस एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें, जो आपके लिए आगे काम आएगा. इससे सम्बंधित योजना के अंदर जाकर लॉगिन लिंक में क्लिक करें. यहां पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर सबमिट करें. इसके पश्चात आप अपने फॉर्म से जुड़ी सभी जानकारी व मौजूदा स्थिति जान सकते हैं.
योजना में इस तरह मिलेगा लाभ
डॉ. चेतेंद्र पुरी गोस्वामी ने बताया कि लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत बालिका जन्म के समय 2,500 रूपए और एक वर्ष की आयु पर (संपूर्ण टीकाकरण के बाद) 2,500 रूपए दिए जाएंगे. वहीं बालिका के राजकीय/मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में प्रथम कक्षा में प्रवेश पर 4,000 रूपए, बालिका के राजकीय/मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में छठी कक्षा में प्रवेश पर 5,000 रूपए, बालिका के राजकीय/मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में दसवीं कक्षा में प्रवेश पर 11,000 रूपए दिए जाएंगे. इसी तरह बालिका के राजकीय/मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में बारहवीं कक्षा में प्रवेश पर 25,000 रूपए सरकार से मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों से स्नातक उत्तीर्ण और 21 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर 50,000 रूपए दिए जाएंगे. इस तरह कुल 1 लाख रुपये की सहायता राशि बालिका और उसके माता-पिता को ऑनलाइन माध्यम से हस्तांतरित की जाएगी.
Location :
Bhilwara,Rajasthan
First Published :
January 24, 2025, 14:01 IST