Agency:News18 Uttarakhand
Last Updated:January 24, 2025, 18:42 IST
Dustbin Direction arsenic per Vastu : घर में डस्टबिन कहां रखा जाना चाहिए, वास्तु शास्त्र में इसे काफी महत्त्व दिया गया है. घर का कूड़ेदान गलत जगह या गलत दिशा में रखने पर बने बनाएं काम बिगड़ जाते हैं. हर काम में बाधा...और पढ़ें
घर में डस्टबिन रखने की उचित जगह
हाइलाइट्स
- डस्टबिन को पूर्व-उत्तर दिशा में न रखें, आर्थिक तंगी आ सकती है.
- उत्तर-पश्चिम दिशा में डस्टबिन रखने से नकारात्मक ऊर्जा घेर लेगी.
- डस्टबिन को हमेशा बंद करके रखें, घर का वातावरण अच्छा रहेगा.
हरिद्वार. आप भी घर, ऑफिस या दुकान की सफाई करने के बाद निकला कूड़ा डस्टबिन में रखते होंगे. सभी घरों में डस्टबिन अलग-अलग जगह पर रखा जाता है, लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार इसे रखने के लिए कुछ जगह बताई गई हैं, जहां डस्टबिन रखने से सुख समृद्धि और खुशहाली आने के साथ घर की नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है. घर में डस्टबिन कहां रखा जाना चाहिए, वास्तु शास्त्र में इसे काफी महत्त्व दिया गया है. घर का कूड़ेदान गलत जगह या गलत दिशा में रखने पर कंगाली और आर्थिक तंगी जैसी समस्याएं आनी शुरू हो जाती हैं.
भूलकर भी यहां न रखें
डस्टबिन कहां पर रखने से कंगाली आती है, इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं कि वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि घर का डस्टबीन पूर्व-उत्तर दिशा में रखा गया है तो बिना देरी किए उसे वहां से हटा ले. पूर्व-उत्तर दिशा देवता की दिशा होती है. यहां डस्टबिन रखने से आर्थिक तंगी, कंगाली आती है. पूर्व-दक्षिण दिशा में भी डस्टबिन नहीं रखना चाहिए. यह दिशा अग्नि दिशा होती है. इस दिशा में डस्टबिन रखने पर आग लगने का खतरा बना रहता है. पूर्व और उत्तर दिशा दोनों ही वास्तु शास्त्र में शुभ बताए गए हैं. इन दिशाओं में यदि डस्टबिन रखा जाता है तो बने बनाएं काम बिगड़ जाते हैं. आप जो भी कार्य कर रहे हैं, उसमें समस्याएं और अड़चनें आएंगी. घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होने से घर के सदस्यों का स्वास्थ्य खराब रहेगा.
मिलेगी सकारात्मक ऊर्जा
पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं कि उत्तर-पश्चिम दिशा में डस्टबिन रखने से फायदा होता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार उत्तर-पश्चिम दिशा में डस्टबिन रखने से घर की नकारात्मक ऊर्जा बाहर निकल जाती है क्योंकि इस दिशा को वायु तत्व की दिशा माना गया है. डस्टबिन को रसोई घर में या ऐसी जगह रखना चाहिए जहां पर आवागमन कम हो. डस्टबिन को हमेशा बंद करके ही रखना चाहिए ताकि घर का वातावरण अच्छा बना रहे. यदि डस्टबिन घर के बाहर रखी जाए तो सबसे उत्तम होता है. घर के बाहर जगह न हो तो घर के अंदर उत्तर-पश्चिम दिशा या रसोई घर में सिंक के पास अथवा खाली जगह पर बंद करके रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
First Published :
January 24, 2025, 18:42 IST