Last Updated:January 24, 2025, 18:24 IST
Rajnandgaon News: 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली में आयोजित एट होम रिसेप्शन के लिए देश भर से 10 लखपति दीदियों का चयन किया गया है, जिसमें कुसमी ग्राम की निवासी दिव्या निषाद भी ...और पढ़ें
प्रतीकात्मक तस्वीर
राजनांदगांव:- जिले की निवासी लखपति दीदी दिव्या निषाद को दिल्ली से 26 जनवरी के कार्यक्रम का न्यौता मिला है. वह गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली में आयोजित एट होम रिसेप्शन में शामिल होंगी, और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उन्हें सम्मानित करेंगी. लखपति दीदी दिव्या निषाद ने विपरीत और संघर्षपूर्ण स्थिति में भी हार नहीं मानी, और राष्ट्रीय आजीविका मिशन बिहान से जुड़कर सफलता की नई कहानी लिखी है, और वह आत्मनिर्भर बनी हैं. वह अब सालाना 4 लाख रुपए से ज्यादा कमाती हैं. वहीं, अब उन्हें दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा.
ग्रामीण आजीविका मिशन, बिहान से जुड़ी
राजनांदगांव जिले की कुसमी ग्राम की निवासी दिव्या निषाद ने बताया, कि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी, और साल 2021 में कोविड-19 की वजह से उनके पति की अचानक मृत्यु हो गई. उन्होंने बताया, कि गरीबी की स्थिति थी, और उन्हें किसी भी तरह का अनुभव और ज्ञान नहीं था. पति की अचानक मृत्यु के दुख ने परिवार को अंदर तक झकझोर दिया था. ऐसे समय में अपने परिवार की जिम्मेदारी उठाने के लिए तथा अपने बच्चों के पालन-पोषण के लिए समूह की दीदीयों से मुझे हिम्मत मिली, और मैंने कुछ काम करने का फैसला लिया. दिव्या निषाद ने बताया कि,राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, बिहान से जुड़ने के बाद मेरे जीवन में परिवर्तन आया, और आज बिहान की बदौलत मेरा घर फल-फूल रहा है.
लोन लेकर शुरू किया व्यापार
आगे वे कहती हैं, कि बिहान से जुड़ने से आत्मविश्वास बढ़ा. प्रशिक्षण के दौरान बहुत कुछ सीखने को मिला. उन्होंने बताया कि बैंक सखी, बैंक मित्र, पुस्तक लिखने का काम, समूह के अध्यक्ष एवं सचिव के काम तथा छोटे व्यापार प्रारंभ करने का काम सीखने लगी. उन्होंने बताया, कि वह जय मां अम्बे स्व-सहायता समूह से जुड़ी हुई हैं. समूह में कार्य करने के दौरान आत्मविश्वास बढ़ा और समूह के माध्यम से ही लोन लेकर छोटा सा व्यापार शुरू किया.
सालाना 4 लाख से ज्यादा की है आमदनी
उन्होंने आगे बताया, कि उनकी सालाना आय 4 लाख रूपए से अधिक है, और वह बहुआयामी काम कर रही हैं. बैंक सखी, बैंक मित्र के अलावा उनकी ग्राम भर्रेगांव में साड़ी एवं बच्चों के रेडीमेड कपड़ों की दुकान है. उन्होंने बताया, कि समूह से लोन लेकर ही उन्होंने अपने घर में ही किराने की दुकान भी शुरू की है, और अब उन्होंने अपना पक्का मकान भी बना लिया है. इसके अलावा सिलाई व बाकी काम भी कर रही हैं.
26 जनवरी पर कार्यक्रम में होंगी शामिल
आपको बता दें, कि 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली में आयोजित एट होम रिसेप्शन के लिए देश भर से 10 लखपति दीदियों का चयन किया गया है. जिसमें से राजनांदगांव जिले की लखपति दीदी दिव्या निषाद का चयन किया गया है. केंद्र सरकार की लखपति दीदी योजना महत्वपूर्ण पहल है, जिसके तहत महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए काम किया जा रहा है. इस योजना के तहत महिलाओं को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए 5 लाख रुपए तक का लोन बिना ब्याज के दिया जाता है. ऐसे में राजनांदगांव की ग्राम कुसमी निवासी दिव्या निषाद को भी आर्थिक रूप से सक्षम होने पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा सम्मानित किया जाएगा.
Location :
Rajnandgaon,Chhattisgarh
First Published :
January 24, 2025, 18:24 IST
राजनांदगांव की लखपति दीदी दिव्या निषाद को राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित