Agency:News18 Haryana
Last Updated:January 24, 2025, 18:24 IST
अंबाला के नरेंद्र अग्रवाल सड़क सुरक्षा के लिए अनोखी पहल कर रहे हैं. वे सड़कों पर लोगों को मिठाई खिलाकर हेलमेट पहनने की सलाह देते हैं. एक भयानक हादसे को देखकर प्रेरित हुए नरेंद्र लोगों से हाथ जोड़कर निवेदन करते ...और पढ़ें
कही आपकी जिंदगी की भी ये आखिरी मिठाई न बन जाए, इसी डर से इस व्यक्ति ने शुरू कर द
अंबाला: अंबाला के नरेंद्र अग्रवाल सड़क सुरक्षा को लेकर एक अनोखी पहल की है. नरेंद्र अग्रवाल ने लोगों को हेलमेट पहनने के प्रति जागरूक करने के लिए मिठाई खिलाने का तरीका अपनाया है. वह रोजाना आधा घंटा निकालकर सड़कों पर लोगों से हेलमेट जरूर पहने के लिए निवेदन करते हैं. उनका मानना है कि हेलमेट से अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है.
नरेंद्र ने यह कदम एक भयानक सड़क हादसे को अपनी आंखों के सामने देखने के बाद उठाया. उन्होंने बताया कि कई बार हेलमेट न पहनने के कारण हादसों में लोगों की जान चली जाती है. इस दर्दनाक अनुभव ने उन्हें प्रेरित किया कि वे न केवल खुद नियमों का पालन करें, बल्कि अपने परिवार और समाज को भी जागरूक करें.
लोगों को मिठाई खिलाकर कर रहे जागरूक
लोकल 18 से बातचीत में नरेंद्र ने बताया कि वे समय-समय पर सामाजिक और धार्मिक कार्य करते रहते हैं. सड़क सुरक्षा अभियान उनका ऐसा ही एक प्रयास है. वह लोगों को रोककर पहले मिठाई खिलाते हैं और फिर उन्हें समझाते हैं कि हेलमेट पहनना जरूरी है. उनका संदेश है कि किसी भी अनहोनी को रोकने के लिए सुरक्षा नियमों का पालन करना बेहद आवश्यक है.
हेलमेट ना पहनने से जा सकती है जान
नरेंद्र ने कहा कि हेलमेट न पहनने से कई बार न केवल व्यक्ति की जान जाती है, बल्कि उसके परिवार पर भी गहरा असर पड़ता है. उनका परिवार उस सदस्य के बिना अधूरा रह जाता है. उनके अनुसार यह मिठाई आपकी आखिरी मिठाई न बन जाए, इसलिए हेलमेट पहनें और सुरक्षित रहें.
नरेंद्र की इस पहल को लोग सराह रहे हैं. इससे प्रेरित होकर हेलमेट पहनने के लिए जागरूक हो रहे हैं. उनकी यह छोटी-सी कोशिश समाज में बड़ा बदलाव लाने की दिशा में एक कदम है.
First Published :
January 24, 2025, 18:24 IST