Agency:News18 Chhattisgarh
Last Updated:January 24, 2025, 16:34 IST
Pandit Jawaharlal Nehru Student Excellence Scheme: पंडित जवाहर लाल नेहरू विद्यार्थी उत्कर्ष योजना के तहत कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए आवेदन लिया जा रहा है. इसमें प्रवेश पाने के लिए एससी-एसटी वर्ग के होने के साथ...और पढ़ें
जांजगीर-चांपा: जिला आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विभाग अंतर्गत संचालित पं. जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजनांतर्गत वर्ष 2025-26 में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए जा रहे हैं. इसके लिए वे छात्र पात्र हैं, जो छात्र-छात्राएं छत्तीसगढ़ का मूल निवासी हैं और एसएसी-एसटी वर्ग से आते हैं. समक्ष प्राधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाण पत्र रहना जरूरी है. वहीं कक्षा 5वीं में छत्तीसगढ़ में संचालित किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय में नियमित अध्ययनरत हो तथा कक्षा चौथी की परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक या समकक्ष ग्रेड प्राप्त किए छात्र-छात्राएं प्रवेश पा सकते हैं.
प्रवेश पाने के लिए इन मानकों को करना होगा फोलो
आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि पालक की वार्षिक आय समस्त स्त्रोतों से 2.50 लाख से अधिक न हो (निर्धारित प्रपत्र में पालक का स्वघोषण पत्र) एवं ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, नगर पंचायत क्षेत्र के विद्यालय में ही अध्ययनरत विद्यार्थि निर्धारित प्रपत्र में आवेदन जमा कर सकते हैं. आवेदन पत्र के साथ पालकों की सहमति, आयकर दाता ना हो का प्रमाण पत्र, संस्था से ग्रामीण अंचल में होने का प्रमाण पत्र संबंधी जानकारी, जाति प्रमाण पत्र, अंकसूची की छायाप्रति संलग्न किया जाना आवश्यक है. विद्यार्थी जिस जिले का मूल निवासी हो (समक्ष प्राधिकारी के हस्ताक्षर से जारी निवास प्रमाण पत्र के आधार पर) उसी जिले में आवेदन करने की पात्रता होगी. मूल निवास के अलावा अन्य जिले में किए गए आवेदन स्वीकार्य योग्य नहीं होगा.
23 मार्च को जिला स्तर पर आयोजित होगी परीक्षा
आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि विद्यालय प्रमुख द्वारा विद्यार्थियों के आवेदन का परीक्षण कर 22 फरवरी 2025 तक संबंधित विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करेंगे. विकास खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्राप्त आवेदनों को कम्प्यूटर में सूची तैयार कर पेन ड्राइव में लाकर 25 फरवरी 2025 तक सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास जांजगीर-चांपा के कार्यालय में जमा करेंगे. निर्धारित आवेदन पत्र एवं आय के लिए स्व घोषणा पत्र का प्रारूप कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, जिला शिक्षा अधिकारी, कार्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी से प्राप्त किया जा सकता है. योजना के संबंध में विस्तृत विवरण विभाग के www.tribal.cg.gov.in पर भी उपलब्ध है. चयन के लिए जिला स्तर पर 23 मार्च को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी.
Location :
Janjgir-Champa,Chhattisgarh
First Published :
January 24, 2025, 16:34 IST