कृषि उपयोगी यंत्र रीपर मशीन!
बहराइच: रीपर मशीन कृषि क्षेत्र में बेहद कामगार साबित हो रही है. इसका उपयोग किसान गेहूं, धान समेत तमाम फसलों को काटने में करते हैं. इस मशीन की खासियत होती है कि यह मशीन फसलों को काटने के साथ उनका गट्ठर भी एक किनारे लगा देती है. यह यंत्र छोटा होने के साथ ही बहुत काम का है. इसे बड़ी आसानी से एक खेत से दूसरे खेत में ले जाया जा सकता है. किसानों को इससे कई तरह के फायदे हो रहे हैं और उनका काम भी जल्दी निपट जा रहा है.
रीपर मशीन से होता है काम आसान
मजदूरों की सहायता से अगर आप एक बीघा फसल कटवाने का काम करवाते हैं, तो इसके लिए आपको हजारों रुपए खर्च करने पड़ जाते हैं. वहीं समय की बात करें, तो पूरा दिन तक का समय लग जाता है. लेकिन बात की जाए रीपर मशीन से फसल काटने की, तो घंटों का काम मिनटों में आसानी से हो जाता है. इस सिस्टम को आप 500 एमएल पेट्रोल डालकर बड़े आराम से चला सकते हैं.
क्या है कीमत, कैसे खरीदें
कृषि कार्य में इस्तेमाल होने वाले इस यंत्र को आप मात्र 1 लाख 45 हजार खर्च करके खरीद सकते हैं लेकिन वहीं अगर बात की जाए सरकार की योजना की तो सरकार किसानों को इसमें 60 से 70% सब्सिडी भी दे रही है. ये यंत्र सस्ता होने के साथ-साथ उपयोगी भी बहुत है और शायद यही वजह है कि इसकी किसान डिमांड भी खूब कर रहे हैं.
इस यंत्र की एक खासियत यह भी है कि इसमें बहुत ज्यादा मशीनरी का इस्तेमाल नहीं किया गया है. इस वजह से यह मशीन लंबे समय तक टिक जाती है. इसमें लगने वाले पार्ट्स भी बड़े आराम से मिल जाते हैं. अगर आप बहराइच जिले से इस मशीन को खरीदना चाहते हैं, तो आपको बहराइच शहर के रामगांव रोड पर आदित्य कृषि सेवा केंद्र पर संपर्क करना पड़ेगा, जहां आपको दामों में भी विशेष छूट मिल जाती है.
कैसे काम करती है मशीन
रीपर मशीन में 5 हॉर्सपावर का एक इंजन होता है और यह हाथ से चलाई जाती है. इससे धान और गेहूं की फसल की कटाई करना बहुत आसान हो जाता है. इस मशीन को कोई भी चला सकता है. रीपर कम बाइंडर मशीन में कृषक धान और गेहूं काटकर फसल की बंधाई भी कर सकता है, जिसे लोकल भाषा में बोझा बांधना या गट्ठर बांधना भी कहते हैं. इन दोनों मशीनों से धान, गेहूं की कटाई हार्वेस्टर के मुकाबले फसल के नीचे से होती है, तो पराली जलाने की समस्या का भी समाधान हो जाता है.
Tags: Agriculture, Bahraich news, Local18, News18 uttar pradesh
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 09:11 IST