November 26, 2024, 11:13 (IST)
Maharashtra Government Formation Live Updates: महाराष्ट्र राजभवन पहुंचे एकनाथ शिंदे, साथ में नजर आए अजित-फडणवीस
महाराष्ट्र सरकार गठन लाइव अपडेट: महाराष्ट्र के राजभवन में सीएम एकनाथ शिंदे इस्तीफा देने के लिए पहुंच गए हैं. उनके साथ दोनों डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद हैं. सूत्रों के मुताबिक राजभवन में इस्तीफा देने के बाद भी नई सरकार बनने के एकनाथ शिंदे केयर-टेकर सीएम के रूप में काम कर सकते हैं.
November 26, 2024, 10:53 (IST)
Maharashtra Government Formation Live Updates: महराष्ट्र में जल्द बनेगी सरकार... BJP नेता राहुल नार्वेकर ने बताया प्लान
महाराष्ट्र सरकार गठन लाइव अपडेट: बीजेपी नेता राहुल नार्वेकर ने कहा कि महाराष्ट्र में जल्द ही सरकार बनेगी. उन्होंने कहा, “आज विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है. अगर सीएम शिंदे आज इस्तीफा देते हैं, तो उनसे नई सरकार बनने तक कार्यवाहक सीएम के तौर पर काम करने का अनुरोध किया जाएगा. तीनों दलों के नेता, हमारा संसदीय बोर्ड, सीएम मामले पर फैसला करेगा और जल्द ही महाराष्ट्र में सरकार बनेगी.”
November 26, 2024, 10:48 (IST)
एकनाथ शिंदे 11 बजे दे सकते हैं सीएम पद से इस्तीफा
महाराष्ट्र सरकार गठन लाइव अपडेट: एकनाथ सीएम आज सुबह 11 बजे महाराष्ट्र के राजभवन पहुंच सकते हैं. जहां वो राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं. आज महाराष्ट्र की पिछली विधानसभा का कार्यकाल औपचारिक तौर पर खत्म हो रहा है. ऐसे में राज्यपाल उन्हें नई सरकार के गठन तक केयर-टेकर सीएम बना सकते हैं.
November 26, 2024, 10:46 (IST)
Maharashtra Government Formation Live Updates: iपीएम मोदी से क्यों मिलना चाहते हैं शिंदे के सांसाद?
महाराष्ट्र सरकार गठन लाइव अपडेट: महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन को लेकर गतिविधियां तेज हो गई हैं. शिवसेना शिंदे गुट के सांसद दिल्ली में पीएम मोदी से मिलना चाहते हैं. वो एकनाथ शिंदे को ही महाराष्ट्र के अगले सीएम के रूप में देखना चाहते हैं. उधर, देवेंद्र फडणवीस को लेकर ताजा जानकारी यह सामने आ रही है कि वो मुंबई में ही हैं.
November 26, 2024, 09:37 (IST)
Maharashtra Government Formation Live Updates: आज शिंदे देंगे इस्तीफा, केयर टेकर सीएम के तौर पर जारी रख सकते हैं काम
महाराष्ट्र सरकार गठन लाइव अपडेट: 26 नवंबर को महाराष्ट्र की पिछली सरकार का कार्यकाल खत्म हो गया है. हालांकि इस तारीख तक नई सरकार का बनना अनिवार्य नहीं है. 26 नवंबर तक चुनाव प्रक्रिया पूरी होना अनिवार्य था. आज सीएम एकनाथ शिंदे देंगे इस्तीफा. राज्यपाल केयर टेकर के रूप में एकनाथ शिंदे को कंटिन्यू रख सकते है.
November 26, 2024, 09:33 (IST)
Maharashtra Government Formation Live Updates: नई सरकार में बीजेपी के 24 और शिवसेना के 12 मंत्री ले सकते हैं शपथ
महाराष्ट्र सरकार गठन लाइव अपडेट: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस बरकरार है. शिवसेना एकनाथ शिंदे के नाम पर अडिग है. BJP में देवेंद्र फडणवीस के नाम की चर्चा. फडणवीस को अजित पवार का समर्थन है. सरकार बनाने का फॉर्मूला तय हो गया है। CM के साथ दो डिप्टी CM का सिस्टम आगे भी जारी रहेगा. BJP के 24, शिवसेना के 12, NCP के 10 मंत्रियों को कैबिनेट में जगह दी जाएगी। दिल्ली में मौजूद देवेंद्र फडणवीस जल्द ही अमित शाह के मिलेंगे। इसके अलावा शाह की मुलाकात एकनाथ शिंदे और अजित पवार से भी होगी.
November 26, 2024, 09:20 (IST)
Maharashtra Government Formation Live Updates: एकनाथ शिंदे के घर के बाहर जुटने लगे समर्थक, फिर से सीएम बनाने पर अड़े
महाराष्ट्र सरकार गठन लाइव अपडेट: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को अपने समर्थकों से दक्षिण मुंबई में उनके आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ के आसपास भीड़ न लगाने को कहा. दरअसल, शिंदे समर्थक उनके सीएम के रूप में बने रहने का समर्थन कर रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “मेरे प्रति प्यार के कारण, कुछ लोगों ने सभी से एक साथ इकट्ठा होने और मुंबई आने की अपील की है. मैं आपके प्यार के लिए बहुत आभारी हूं. लेकिन मैं अपील करता हूं कि कोई भी इस तरह से मेरे समर्थन में एक साथ न आए.”
November 26, 2024, 09:16 (IST)
Maharashtra Government Formation Live Updates: महाराष्ट्र की नई सरकार को लेकर हलचल तेज, दिल्ली दरबार में देवेंद्र फडणवीस
महाराष्ट्र सरकार गठन लाइव अपडेट: मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे माने जा रहे वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक के लिए सोमवार देर रात राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे. महाराष्ट्र में अगली सरकार के गठन पर चर्चा के लिए फडणवीस गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात कर सकते हैं.