Agency:Local18
Last Updated:February 08, 2025, 11:56 IST
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी के कारण लोग तमाम बीमारियों के शिकार हो रहे. हृदय रोग, शुगर, ब्लड प्रेशर और कैंसर जैसी बीमारियां तो आम हो गईं हैं और इनका मुख्य कारण है. व्यस्त दिनचर्या और उचित पोषण का अभाव है. तो वहीं ऐ...और पढ़ें
ऑर्गेनिक उत्पादों से हो रहा सेहत में सुधार.
हाइलाइट्स
- अंकुर त्यागी मिलेट्स के उत्पाद बेचकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं.
- खराब खानपान और अनियमित दिनचर्या से बीमारियां बढ़ रही हैं.
- अंकुर त्यागी जैविक और प्राकृतिक खेती कर रहे हैं.
मुरादाबाद: भागदौड़ भरी जिंदगी, अनहेल्दी लाइफस्टाइल और बिगड़ती सेहत ये सभी आज के दौर में लोगों के लिए सबसे बड़ी परेशानियां बन गई हैं. हृदय रोग, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर और कैंसर जैसी बीमारियां अब आम हो चुकी हैं, और इसकी सबसे बड़ी वजह खराब खानपान और अनियमित दिनचर्या है. मुरादाबाद के अंकुर त्यागी ने इस समस्या को न सिर्फ खुद झेला, बल्कि इसका समाधान भी तलाश लिया. अब वह मिलेट्स के उत्पाद बेचकर न केवल अपनी सेहत सुधार रहे हैं, बल्कि लोगों को भी हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
मुरादाबाद में मिलेट्स के उत्पाद बेच रहे अंकुर त्यागी ने बताया की इन्हीं सब बीमारियों के चलते उनकी नानी की जान चली गई. जिसके बाद उन्होंने पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ मिलेट्स पर ध्यान देने का निर्णय लिया, ताकि वह लोगों को मिलेट्स के प्रति जागरूक कर सके, और मिलेट्स के फायदे लोगों तक पहुंचा सकें.
2019 से कर रहे जैविक और प्राकृतिक खेती
अंकुर त्यागी ने बताया कि उन्होंने एमएससी और बीएड की पढ़ाई की है और उन्होंने 2019 से जैविक और प्राकृतिक खेती को अपनाया. आगे बताया की जब उन्होंने शुगर, ब्लड प्रेशर और कैंसर सहित कई बिमारियों को तेजी से बढ़ते देखा. तब उन्होंने इसकी गहनता से जांच की और पाया कि आज की बदलती लाइफ स्टाइल और खान–पान इन बीमारियों का सबसे बड़ा कारण है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि उनके गांव में कैंसर से कई लोगों की जान चली गई. इतना ही नहीं उन्होंने अपनी नानी को भी इन्हीं बीमारियों की वजह से खो दिया. इसके बाद से उन्होंने मिलेट्स को लेकर काम करना शुरू किया और लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करने की मुहिम चलाई.
यह चीज़े कर रहे तैयार
अंकुर त्यागी ने बताया उन्होंने गन्ने का सिरका और जैविक शक्कर तैयार की है जो कैमिकल फ्री है. इसके अलावा उन्होंने जैविक गुड़ भी तैयार किया है. इसके अलावा वह पीली सरसों, गाजर की चटनी, ऑर्गेनिक हल्दी सहित कई हेल्दी चीजें ऑर्गेनिक तरीके से तैयार कर रहे हैं. जिसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है साथ ही इन उत्पादों में कोई मिलावट नहीं है. जिसको खाने से शरीर तो स्वस्थ रहता ही है बल्कि साथ–साथ कई बीमारियां भी इससे दूर होती हैं.
Location :
Moradabad,Uttar Pradesh
First Published :
February 08, 2025, 11:56 IST